scorecardresearch

Diwali Picks 2024 : मूहुर्त ट्रेडिंग पर निवेश के लिए टॉप ब्रोकरेज हाउस के ब्‍लॉकबस्‍टर स्‍टॉक आइडिया, संवत 2081 में देंगे हाई रिटर्न

Stocks for Muhurat Trading Samvat 2081 Diwali Picks: शुक्रवार 1 नवंबर को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ नए संवत 2081 की शुरुआत हो रही है. इस दिन शाम 6 से 7 बजे के बीच मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुलने वाला है.

Stocks for Muhurat Trading Samvat 2081 Diwali Picks: शुक्रवार 1 नवंबर को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ नए संवत 2081 की शुरुआत हो रही है. इस दिन शाम 6 से 7 बजे के बीच मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुलने वाला है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Diwali Picks Muhurat Trading ICICI Direct Research Image

Best Stocks for Muhurat Trading: इस बार दीवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नंबवर को होनी है. (Image: ICICI Direct Research)

Top stocks for Samvat 2081, Diwali Picks, Muhurat Trading: देश में त्योहारी सीजन इस समय अपने पूरे शबाब पर है.शुक्रवार 1 नवंबर को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ नए संवत 2081 की शुरुआत हो रही है. इस दिन शाम 6 से 7 बजे के बीच मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुलेगा. खास कारोबारी सत्र के दौरान निवेशकों को कौन से स्टॉ़क हाई रिटर्न दिलाएंगे. मूहुर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेश के लिए तमाम टॉप ब्रोकरेज हाउस की ओर से ब्‍लॉकबस्‍टर स्‍टॉक सुझाए गए हैं. इन स्टॉक्स पर टारगेट अगली दिवाली तक के लिए है. यहां एक-एक कर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं.

Motilal Oswal Financial Services Ltd

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस का कहना है कि कॉर्पोरेट कमाई, जो पिछले चार सालों से अच्छी ग्रोथ कर रही थी, अब वस्तुओं के दबाव के कारण धीमी हो रही है. त्योहारी सीजन और बेहतर मानसून ग्रामीण खपत को बढ़ावा दे रहे हैं. प्रमुख वैश्विक केंद्रीय बैंक मौद्रिक सहजता की दिशा में बढ़ रहे हैं, जिससे जोखिम वाले संपत्तियों के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है.

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस ने अपने एक बयान में कहा कि भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, जिसमें वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान GDP ग्रोथ 8.2% और वित्त वर्ष की पहली तिमाही 25 में 6.4% रही. निफ्टी अर्निंग ग्रोथ वित्त वर्ष 24-26 के दौरान लगभग 12% रहने की संभावना है. ब्रोकरेज हाउस को फाइनेंशियल, कंपप्शन, इंडस्ट्री, टेक और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

मूहुर्त ट्रेडिंग पर निवेश के लिए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस ने इन स्टॉक्स की सलाह दी है.

Motilal Oswal Financial Services Ltd

SBI Securities Diwali Muhurat Picks 2024

Coal India

टारगेट प्राइस: 593 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 20.5%

Nippon Life India Asset Management

टारगेट प्राइस: 825 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 17.5%

Titagarh Railsystems

टारगेट प्राइस: 1,510 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 26.1%

Macrotech Developers

टारगेट प्राइस: 1,398 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 20.4%

Escorts Kubota

टारगेट प्राइस: 4,408 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 15.5%

PG Electroplast

टारगेट प्राइस: 735 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 19.1%

Bharti Hexacom

टारगेट प्राइस: 1,747 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 16.0%

Chalet Hotels

टारगेट प्राइस: 1,106 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 26.7%

Arvind Fashions

टारगेट प्राइस: 725 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 20.7%

Glaxosmithkline Pharma

टारगेट प्राइस: 3,195 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 20.1%

Newgen Software Technologies

टारगेट प्राइस: 1,475 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 17.3%

Kilburn Engineering

टारगेट प्राइस: 532 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 23.5%

kotak Securities Muhurat Picks (Samvat 2081)

Kotak Securities Top Investment Stocks

ICICI Direct Research Muhurat Picks (SAMVAT 2081)

ICICI Direct Research Top Investment Stocks

Way2Wealth Muhurat Picks 2024

Way2wealth Muhurat Picks 2024

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Trading Diwali