/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/sQXracsViS26IPzuZ8me.jpeg)
Diwali Stocks: नए संवत पर अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने का अच्छा मौका है.
Muhurat Trading Best Stocks: 24 अक्टूबर को दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ संवत 2079 की शुरूआत हो जाएगी. ऐसे में समय है कि अपने पोर्टफोलियो को चेक किया जाए. संवत 2079 के लिए एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं. उनका कहना है कि घरेलू लेवल पर मैक्रो कंडीशंस सुधर रहे हैं. अगर ग्लोबल सेंटीमेंट में सुधार आता है तो सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड लेवल देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने पोर्टफोलियो के लिए ऐसे ही 7 दमदार फंडामेंटल वाले शेयरों की पहचान की है. मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बेहतर शेयराकें की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.
संवत 2078 में बाजार में रहा उतार चढ़ाव
संवत 2078 शेयर बाजार के लिहाज से बेहद उथल पुथल वाला रहा है. इस दौरान ग्लोबल स्तर पर महंगाई पीक पर बनी रही. संवत के पहले फेज में क्रूड और कमोडिटी दोनों की कीमतों में बेहताशा बढ़ोतरी हुई. रूस और यूक्रेन वार से जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ा है. महंगाई काबू करने के लिए सेंट्रल बैंक लगातार रेट बढ़ा रहे हैं. सप्लाई चेन को लेकर चुनौतियां रहीं. दुनियाभर की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव है और आगे मंदी की आशंका जताई जा रही है. वहीं संवत के शुरूआती महीनों में कोविड का भी असर रहा.
IndusInd Bank: नतीजों के बाद 6% टूटा स्टॉक, लेकिन दिग्गज ब्रोकरेज हैं बुलिश, दिया ये टारगेट प्राइस
सेंटीमेंट सुधरने के संकेत
संवत 2079 की शुरूआत ऐसे समय में हो रही है, जब ग्लोबल सेंटीमेंट में कुछ सुधार है. कमोडिटी की कीमतों में तेज गिरावट आई है. कोविड संबंधी चुनौतियां घटी हैं और सप्लाई चेन बेहतर हुई है. चीन में इकोनॉमी अब खुल चुकी है. क्रूड की कीमतों में साल के हाई से गिरावट आई है और अब यह रेंजबाउंड बना हुआ है. बाजार का वैल्युएशन भी वाजिब हुआ है. आगे सेंट्रल बैंक की पॉलिसी में नरमी की उम्मीद है. कुछ देशों में महंगाई कंट्रोल में आ रही है और जॉब डाटा बेहतर हुआ है.
दिवाली के लिए टॉप 7 स्टॉक
Shree Cement Cement
CMP: 21,189 रुपये
टारगेट: 25,450 रुपये
Return: 20%
Greenply Industries
CMP: 177 रुपये
टारगेट: 220 रुपये
Return: 24%
ICICI Prudential Life Insurance
CMP: 513 रुपये
टारगेट: 650 रुपये
Return: 26%
Prestige Estates Projects
CMP: 438 रुपये
टारगेट: 550 रुपये
Return: 25%
V‐Guard Industries Ltd
CMP: 244 रुपये
टारगेट: 301 रुपये
Return: 23%
SBI
CMP: 527 रुपये
टारगेट: 655 रुपये
Return: 24%
HCL Technologies
CMP: 1003 रुपये
टारगेट: 1210 रुपये
Return: 20%
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)