scorecardresearch

Diwali Stocks 2022: संवत 2079 के लिए चुनें बेस्‍ट 9 स्‍टॉक, टेक्निकल चार्ट पर हैं मजबूत, 1 साल में देंगे हाई रिटर्न

Muhurat Trading 2022: संवत 2079 को लेकर एक्‍सपर्ट पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि अगर पॉजिटिव ग्‍लोबल क्‍लू मिले तो बाजार में एक नई रैली शुरू होगी.

Muhurat Trading 2022: संवत 2079 को लेकर एक्‍सपर्ट पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि अगर पॉजिटिव ग्‍लोबल क्‍लू मिले तो बाजार में एक नई रैली शुरू होगी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Diwali Stocks 2022: संवत 2079 के लिए चुनें बेस्‍ट 9 स्‍टॉक, टेक्निकल चार्ट पर हैं मजबूत, 1 साल में देंगे हाई रिटर्न

Diwali Stocks: 24 अक्‍टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ नए संवत 2079 की शुरूआत हो जाएगी.

Samvat 2079/ Top Stocks for Muhurat Trading: 24 अक्‍टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ संवत 2078 खत्‍म होगा और नए संवत 2079 की शुरूआत हो जाएगी. संवत 2078 निवेशकों के लिहाज से मिला जुला रहा है. हालांकि संवत 2079 को लेकर एक्‍सपर्ट पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि नए साल के शुरूआती दिनों में बाजार पर कुछ दबाव दिख सकता है, लेकिन घरेलू स्‍तर पर सेंटीमेंट सुधर रहे हैं. अगर पॉजिटिव ग्‍लोबल क्‍लू मिले तो बाजार में एक नई रैली शुरू होगी. ऐसे में मौका है आने वाली रैली को मजबूत शेयरों के जरिए भुनाया जाए. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने मुहूर्त ट्रेडिंग पर ऐसे ही 9 मजबूत शेयरों में निवेश की सलाह दी है.

ARVIND FASHIONS

रेटिंग: BUY
CMP: 307 रुपये
एंट्री रेंज: 310 - 290 रुपये
स्‍टॉप लॉस: 230 रुपये
टारगेट 1: 400 रुपये
टारगेट 2: 440 रुपये

Advertisment

साल 2021 में शेयर में जोरदार रैली आई थी. जिसके बाद इसमें ठीक ठाक करेक्‍शन हुआ और शेयर आकर्षक वैल्‍युएशन पर आ गया है. शेयर का टेक्निकल चार्ट देखे तो इसमें बुलिश मोमेंटम बना हुआ है.

COMPUTER AGE MANAGEMENT SERVICES

रेटिंग: BUY
CMP: 2575 रुपये
एंट्री रेंज: 2575 - 2525 रुपये
स्‍टॉप लॉस: 2000 रुपये
टारगेट 1: 3375 रुपये
टारगेट 2: 3650 रुपये

शेयर में हाल ही में एक ब्रेकआउट देखने को मिला है और यह 200-day मूविंग एवरेज को पार करने में कामयाब रहा है. शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है और RSI बुलिश मोमेंट में है.

Stocks in News: फोकस में रहेगे Tata Motors, Adani Enterprises, Tech Mahindra जैसे शेयर, इंट्राडे में दिखा सकते हैं एक्‍शन

DEEPAK NITRITE

रेटिंग: BUY
CMP: 2225 रुपये
एंट्री रेंज: 2225 - 2175 रुपये
स्‍टॉप लॉस: 1650 रुपये
टारगेट 1: 3025 रुपये
टारगेट 2: 3300 रुपये

लंबे समय बाद इस शेयर में मजबूत अपट्रेंड देखने को मिल रहा है. शेयर ने फालिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. प्राइस एक्‍शन यह संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में शेयर में तेजी बनी रहेगी.

EASY TRIP PLANNERS

रेटिंग: BUY
CMP: 389 रुपये
एंट्री रेंज: 390 - 360 रुपये
स्‍टॉप लॉस: 300 रुपये
टारगेट 1: 488 रुपये
टारगेट 2: 525 रुपये

शेयर में पिछले दिनों एक पैटर्न दिखा है कि यह बढ़ा है, फिर इसमें गिरावट आई है और फिर तेजी. फिलहाल अभी शेयर अपनी पिछली रैली से करीब 62 फीसदी कमजोर हो चुका है. शेयर में फ्रेश बॉइंग आ रही है.

FEDERAL BANK

रेटिंग: BUY
CMP: 130 रुपये
एंट्री रेंज: 130 - 120 रुपये
स्‍टॉप लॉस: 95 रुपये
टारगेट 1: 170 रुपये
टारगेट 2: 185 रुपये

FEDERAL BANK के शेयर ने हाल ही में मंथली क्‍लोजिंग बेसिस पर 121 रुपये के लेवल पर ब्रेकआउट दिखाया है. लगातार 5 साल कंसोलिडेशन में रहने के बाद यह ब्रेकआउट मजबूत संकेत दे रहा है. आगे इसमें रैली आने का अनुमान है.

GODREJ PROPERTIES

रेटिंग: BUY
CMP: 1180 रुपये
एंट्री रेंज: 1180 - 1140 रुपये
स्‍टॉप लॉस: 900 रुपये
टारगेट 1: 1550 रुपये
टारगेट 2: 1689 रुपये

शेयर में हाल फिलहाल में करेक्‍शन देखने को मिला है. डिमांड जोन पर शेयर में डबल बॉटम फॉर्मेशन देखने को मिला है. यहां से रिस्‍क रिवार्ड रेश्‍यो बेहतर दिख रहा है.

MAX HEALTHCARE INST

रेटिंग: BUY
CMP: 428 रुपये
एंट्री रेंज: 425 - 405 रुपये
स्‍टॉप लॉस: 320 रुपये
टारगेट 1: 558 रुपये
टारगेट 2: 605 रुपये

शेयर में लिस्टिंग के बाद से अपट्रेंड देखने को मिला है. हाल ही में शेयर ने सिमिट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह अपने 200-day मूविंग एवरेज के पार बना हुआ है. आगे इसमें अच्‍छी तेजी देखने को मिल सकती है.

ZYDUS LIFESCIENCES

रेटिंग: BUY
CMP: 411 रुपये
एंट्री रेंज: 410 - 390 रुपये
स्‍टॉप लॉस: 320 रुपये
टारगेट 1: 520 रुपये
टारगेट 2: 560 रुपये

शेयर का टेक्निकल चार्ट मजबूत है. यह अपने अहम सपोर्ट लेवल से टर्न कर रहा है. शेयर में यहां से अपट्रेंड मोमेंटम देखने को मिल सकता है और इसमें आने वाले महीनों में लाइफ टाइम हाई बनाने की क्षमता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Where To Invest This Diwali Stock Market Investment