/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/9OQytsdWRRLoqM5hOtqQ.jpg)
Stocks Investment: फंडामेंटल रूप से मजबूत कुछ शेयर अगले 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी दिखा सकते हैं.
Stocks Idea For Short Term Investment: शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई के करीब है. निफ्टी ने आज 18881 का लेवल टच किया जो रिकॉर्ड हाई 18888 से सिर्फ 7 अंक दूर है. फिलहाल बाजार में जो मोमेंटम बना है, उसमें कुछ शेयरों में हाल फिलहाल में बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिखा है. अब टेक्निकल चार्ट पर ये शेयर मजबूत नजर आ रहे हैं और तेजी दिखाने को तैयार हैं. इनमें अगले 3 से 4 हफ्ते में हाई डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है. अगर आपके पास कुछ एक्स्ट्रा फंड है और उसे शार्ट टर्म के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो मौका है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Polymed Medicure, Rites, Century Plyboards, D-MART शामिल हैं. ऐसे मजबूत फंडामेंटल वाले इन शेयरों में आप बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
Polymed Medicure
CMP: 1149 रुपये
Buy Range:1130-1108 रुपये
Stop loss: 1040 रुपये
Upside: 14%–18%
पॉलीमेड मेडिक्योर ने वीकली चार्ट पर 1050 के लेवल के आस पास से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. 1050-850 के कंसोलिडेशन रेंज के बाद ब्रेकआउट शेयर में पॉजिटिव मोमेंटम दिखाता है. कंसोलिडेशन के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट आई थी, जबकि ब्रेकआउट में यह बढ़ा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोमेंटम में दिख रहा है. शेयर जल्द ही 1277-1320 का लेवल छू सकता है.
Rites
CMP: 400 रुपये
Buy Range: 400-392 रुपये
Stop loss: 372 रुपये
Upside: 12%–18%
Rites ने वीकली चार्ट पर मिड टर्म अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन को होल्ड किया है. वहीं संकत मिल रहे हैं कि इसमें आगे भी अपसाइड मोमेंटम बना रहेगा. पिछले 3 हफ्ते में शेयर में कंसोलिडेशन देखने को मिला था और अब शेयर ने शॉर्ट टर्म रेंजबाउंड का ब्रेकआउट किया है. 1050 के लेवल के आस पास से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोमेंटम में दिख रहा है. शेयर जल्द ही 444-468 का लेवल छू सकता है.
Century Plyboards
CMP: 628 रुपये
Buy Range: 620-608 रुपये
Stop loss: 578 रुपये
Upside: 12%–16%
IPO Market: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में कमाई के मौके, HMA Agro सहित 4 कंपनियां ला रही हैं आईपीओ
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स ने वीकली चार्ट पर 620 के लेवल के आस पास से मिड टर्म डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने 588 के लेवल पर हॉरिजोंटल रेजिस्टेंस का भी ब्रेकआउट किया है. शेयर अभी वीकली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है, जो पॉजिटिव मोमेंटम दिखाता है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोमेंटम में दिख रहा है. शेयर जल्द ही 685-710 का लेवल छू सकता है.
Avenue Supermart
CMP: 4084 रुपये
Buy Range: 3980-3902 रुपये
Stop loss: 3720 रुपये
Upside: 11%–15%
एवेन्यू सुपरमार्ट यानी D-MART ने डिसेंडिंग ट्राएंगल पैटर्न बनाया और 3770 के लेवल से पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने ने 588 के लेवल पर हॉरिजोंटल रेजिस्टेंस का भी ब्रेकआउट किया है. शेयर अभी 20, 50 और 100 डेली SMA के पार बना हुआ है जो पॉजिटिव मोमेंटम दिखाता है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोमेंटम में दिख रहा है. शेयर जल्द ही 4385-4530 का लेवल छू सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)