scorecardresearch

डीमार्ट ने जारी किये दूसरी तिमाही के नतीजे, मुनाफे में आया 64 फीसदी से ज्यादा का उछाल

दूसरी तिमाही में डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का प्रोफिट 64.13 फीसदी इजाफे के साथ 685.71 करोड़ रुपए हो गया.

दूसरी तिमाही में डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का प्रोफिट 64.13 फीसदी इजाफे के साथ 685.71 करोड़ रुपए हो गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
D-Mart, second quarter results, profit, 64 percent jumped,

सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 36.58 प्रतिशत बढ़कर 10,638.33 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 7,788.94 करोड़ रुपये रहा था.

रिटेल चेन एवेन्यू सुपरमार्ट्स कंपनी डीमार्ट ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया है. इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 64.1 फीसदी के इजाफे के साथ 685.8 करोड़ रुपये हो गया है. एक्सचेंज को दी जानकारी में डीमार्ट ने बताया कि राजस्व 36.6 प्रतिशत बढ़कर 10,638.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले यह वित्त वर्ष-2022 की दूसरी तिमाही मे 7,788.9 करोड़ रुपये था.

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 22% बढ़कर 11,125 करोड़, एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार

Advertisment

DMart की EBITDA में एक साल पहले की तिमाही में 668.6 करोड़ रुपये की तुलना में 33 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 892 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि इस दौरान कंपनी के मार्जिन में कमी देखी गई है. कंपनी का मार्जिन घटकर 8.4 फीसदी पर आ गया है. इससे पहले पिछले साल की सामान अवधि में यह 8.6% था.

देश में जल्द शुरू होगी बर्थ सर्टिफिकेट और आधार एनरॉलमेंट की सुविधा, जन्म प्रमाणपत्र के साथ मिलेगा UIDAI नंबर

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड मुंबई बेस्ड कंपनी है. यह कंपनी डी-मार्ट स्टोर का संचालन करती है. कंपनी ने कारोबार को और बढ़ाने के मकसद से पिछली तिमाही के दौरान देश 6 और शहरों में नए स्टोर खुले हैं. मौजूदा समय में डी मार्ट के देशभर में अभी 284 स्टोर्स हैं. कपंनी ने इनकी संख्या को बढ़ाकर 1500 करने का फैसला किया है, यानी आने वाले दिनों में कंपनी 1216 नए स्टोर्स खोलेगी.

इससे पहले मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 3.11 फीसदी वृद्धि के साथ 426.75 करोड़ रुपये रहा है. इस तिमाही में परिचालन से मिला राजस्व 18.55 फीसदी बढ़कर 8,786.45 करोड़ रुपये हो गया था, जो पिछले वित्त वर्ष में 7,411.68 करोड़ रुपये था. वहीं, कुल खर्च 18.71 फीसदी बढ़कर 8,210.13 करोड़ रुपये हो गया था, जो पिछले साल 6,916.24 करोड़ रुपये रहा था.

Bse Sensex Mumbai Nifty Net Profit