/financial-express-hindi/media/post_banners/Vj2fMM1AyO80SsnNUihq.jpg)
दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली चल रही है. क्रिप्टो मार्केट की भी स्थिति सही नहीं दिख रही है.
दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली चल रही है. क्रिप्टो मार्केट की भी स्थिति सही नहीं दिख रही है और सबसे अधिक मार्केट कैप वाली बिटक्वाइन (BitCoin) के भाव रिकॉर्ड हाई से करीब 70 फीसदी फिसल चुके हैं. क्रिप्टोकरेंसी डॉजक्वाइन (DogeCoin) के को-फाउंडर बिली मार्कस (Billy Markus) का मानना है कि स्टॉक और क्रिप्टो मार्केट के बाद अगली बारी रीयल एस्टेट की है. उनके इस आउटलुक से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) भी समहत दिख रहे हैं यानी उनकी भी मानना है कि अगला नंबर रीयल एस्टेट का है.
मीम के जरिए जताई आशंका
डॉजक्वाइन के को-फाउंडर ने अपनी आशंका को व्यक्त करने के लिए एक मीम का सहारा लिया है. इस मीम में एक कमरे के भीतर से स्टॉक्स का खून निकलता दिख रहा है और दूसरे दरवाजे से क्रिप्टोकरेंसी का. इसके बाद तीसरे रीयल एस्टेट के कमरे के दरवाजे को खटखटाते हुए हमलावर को दिखाया जा रहा है. इस मीम पर मस्क ने रिप्लाई करते हुए लिखा-ट्रू.
???? it’s the end of the world as we know it ????
— Shibetoshi Nakamoto (@BillyM2k) June 15, 2022
???? and i feel fine ???? pic.twitter.com/f1UIyZXSk3
शेयर बाजारों और क्रिप्टो मार्केट में मची है भगदड़
बढ़ती महंगाई दर और रेट हाइक के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में भगदड़ मची हुई है. पिछले पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 4 फीसदी टूटकर 52541 तक फिसल चुका है और निफ्टी 50 भी करीब 4 फीसदी फिसलकर 15700 के नीचे आ चुका है. क्रिप्टो मार्केट भी कमजोर दिख रहा है. बिटक्वाइन की बात करें तो क्वाइनडेस्क पर दिए गए भाव के मुताबिक 53.9 लाख रुपये की रिकॉर्ड हाई से फिसलकर यह 16.6 लाख रुपये के भाव पर ही रह गया है. वहीं डॉजक्वाइन 57.83 रुपये की रिकॉर्ड हाई से फिसलकर महज 4.18 रुपये के भाव पर रह गया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us