scorecardresearch

शेयर बाजार और क्रिप्टो मार्केट के बाद रीयल एस्टेट का नंबर? मस्क भी इस आशंका को लेकर सहमत

स्टॉक और क्रिप्टो मार्केट के बाद अगली बारी रीयल एस्टेट की है.

स्टॉक और क्रिप्टो मार्केट के बाद अगली बारी रीयल एस्टेट की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Dogecoin Co-founder Billy Markus suggests real estate may collapse and tesla ceo elon musk has same view

दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली चल रही है. क्रिप्टो मार्केट की भी स्थिति सही नहीं दिख रही है.

दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली चल रही है. क्रिप्टो मार्केट की भी स्थिति सही नहीं दिख रही है और सबसे अधिक मार्केट कैप वाली बिटक्वाइन (BitCoin) के भाव रिकॉर्ड हाई से करीब 70 फीसदी फिसल चुके हैं. क्रिप्टोकरेंसी डॉजक्वाइन (DogeCoin) के को-फाउंडर बिली मार्कस (Billy Markus) का मानना है कि स्टॉक और क्रिप्टो मार्केट के बाद अगली बारी रीयल एस्टेट की है. उनके इस आउटलुक से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) भी समहत दिख रहे हैं यानी उनकी भी मानना है कि अगला नंबर रीयल एस्टेट का है.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला की इस कंपनी में हिस्सेदारी रह गई आधी, बिकवाली के बाद से 22% टूटे शेयर

Advertisment

मीम के जरिए जताई आशंका

डॉजक्वाइन के को-फाउंडर ने अपनी आशंका को व्यक्त करने के लिए एक मीम का सहारा लिया है. इस मीम में एक कमरे के भीतर से स्टॉक्स का खून निकलता दिख रहा है और दूसरे दरवाजे से क्रिप्टोकरेंसी का. इसके बाद तीसरे रीयल एस्टेट के कमरे के दरवाजे को खटखटाते हुए हमलावर को दिखाया जा रहा है. इस मीम पर मस्क ने रिप्लाई करते हुए लिखा-ट्रू.

शेयर बाजारों और क्रिप्टो मार्केट में मची है भगदड़

बढ़ती महंगाई दर और रेट हाइक के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में भगदड़ मची हुई है. पिछले पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 4 फीसदी टूटकर 52541 तक फिसल चुका है और निफ्टी 50 भी करीब 4 फीसदी फिसलकर 15700 के नीचे आ चुका है. क्रिप्टो मार्केट भी कमजोर दिख रहा है. बिटक्वाइन की बात करें तो क्वाइनडेस्क पर दिए गए भाव के मुताबिक 53.9 लाख रुपये की रिकॉर्ड हाई से फिसलकर यह 16.6 लाख रुपये के भाव पर ही रह गया है. वहीं डॉजक्वाइन 57.83 रुपये की रिकॉर्ड हाई से फिसलकर महज 4.18 रुपये के भाव पर रह गया है.