New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/mqlnz6Bjs5nqDxPNTrTQ.jpg)
Dogecoin के भाव अभी भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज पर 16.2325 रुपये के करीब हैं.
Cryptocurrency News: इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) की गाड़ियां क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin (DOGE) से भी खरीद सकते हैं. इसका ऐलान होते ही इसके भाव आज (14 जनवरी) 20 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं. इसके भाव में तेजी टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें मस्क ने ऐलान किया कि टेस्ला की गाड़ियां क्रिप्टो टोकन डॉजक्वाइन के जरिए भी खरीद सकते हैं. अभी इसके भाव भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज पर 16.2325 रुपये के करीब हैं.
Tesla merch buyable with Dogecoin
— Elon Musk (@elonmusk) January 14, 2022