scorecardresearch

Cryptocurrency News: मस्क के एक ट्वीट से क्रिप्टो निवेशक मालामाल, Dogecoin के भाव में 20% का उछाल

Cryptocurrency News: Dogecoin के भाव आज 20 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.

Cryptocurrency News: Dogecoin के भाव आज 20 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Dogecoin price today DOGE price jumps 20 percent as Elon Musk says buy Tesla merchandise with this coin

Dogecoin के भाव अभी भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज पर 16.2325 रुपये के करीब हैं.

Cryptocurrency News: इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) की गाड़ियां क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin (DOGE) से भी खरीद सकते हैं. इसका ऐलान होते ही इसके भाव आज (14 जनवरी) 20 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं. इसके भाव में तेजी टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें मस्क ने ऐलान किया कि टेस्ला की गाड़ियां क्रिप्टो टोकन डॉजक्वाइन के जरिए भी खरीद सकते हैं. अभी इसके भाव भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज पर 16.2325 रुपये के करीब हैं.

Elon Musk Tesla Crypto Cryptocurrency