scorecardresearch

Dolly Khanna ने Q4 में 5 नए स्टॉक पर खेला दांव, सभी हैं मल्टीबैगर, 1 साल में 74% से 573% तक रहा रिटर्न, आपके पास हैं?

डॉली खन्ना ने वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में अबतक के अपडेट के अनुसार अपने पोर्टफोलियो में 5 नए शेयर शामिल किए हैं. वहीं 9 कंपनियों में मौजूदा हिस्सेदारी बढ़ा दी है.

डॉली खन्ना ने वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में अबतक के अपडेट के अनुसार अपने पोर्टफोलियो में 5 नए शेयर शामिल किए हैं. वहीं 9 कंपनियों में मौजूदा हिस्सेदारी बढ़ा दी है.

author-image
FE Online
New Update
Dolly Khanna ने Q4 में 5 नए स्टॉक पर खेला दांव, सभी हैं मल्टीबैगर, 1 साल में 74% से 573% तक रहा रिटर्न, आपके पास हैं?

शेयर बाजार के दिग्ग्ज निवेशकों में शामिल डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में बदलाव देखने को मिला है. (image: pixabay)

Ace Investor Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार के दिग्ग्ज निवेशकों में शामिल डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. डॉली खन्ना ने वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में 5 नए शेयर शामिल किए हैं. वहीं 9 कंपनियों में मौजूदा हिस्सेदारी बढ़ा दी है. खास बात है कि पोर्टफोलियो में जो 5 नए शेयर शामिल हुए हैं, वे सभी बीते 1 साल के मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इनमें से 4 ने तो निवेशकों का पैसा दोगुने से 7 गुना तक कर दिया है. इनमें Khaitan Chemicals & Fertilizers के शेयर में 1 साल में 573 फीसदी और इस साल 2022 में 128 फीसदी रिटर्न मिला है. जिन अन्य नए शेश्यरों पर उन्होंने दांव लगाया है, उनमें Goa Carbons, Nahar Spinning Mills, Sharda Cropchem और Sandur Manganese & Iron Ores शामिल हैं.

Goa Carbons

Goa Carbons Ltd. में डॉली खन्ना ने मार्च तिमाही में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह उनके पोर्टफोलियो में नया शेयर है. उनके पास कंपनी के 126,117 शेयर हैं. शेयर ने 2022 में अबतक 42 फीसदी और बीते 1 साल में 74 फीसदी रिटर्न दिया है.

Advertisment

Nahar Spinning Mills

Nahar Spinning Mills में डॉली खन्ना ने 1.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 381,973 शेयर हैं. शेयर ने बीते 1 साल में 509 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. इस साल की बात करें तो शेयर 15 फीसदी बढ़ा है.

Sharda Cropchem

Sharda Cropchem में डॉली खन्ना ने मार्च तिमाही में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 1,243,710 शेयर हैं. शेयर ने 2022 में अबतक 96 फीसदी और बीते 1 साल में 150 फीसदी रिटर्न दिया है.

Sandur Manganese & Iron Ores

Sandur Manganese & Iron Ores में डॉली खन्ना ने 1.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 137,608 शेयर हैं. शेयर ने बीते 1 साल में 301 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. इस साल की बात करें तो शेयर 89 फीसदी बढ़ा है.

Khaitan Chemicals & Fertilizers

Khaitan Chemicals & Fertilizers में डॉली खन्ना ने 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 989,591 शेयर हैं. शेयर ने बीते 1 साल में 573 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. इस साल की बात करें तो शेयर 128 फीसदी बढ़ा है.

इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी

Prakash Pipes Ltd में डॉली खन्न की हिस्सेदारी 1 फीसदी बढ़कर 2.4 फीसदी हो गई है. Butterfly Gandhimathi Appliances में हिस्सेदारी 0.4 फीसदी बढ़कर 1.8 फीसदी हो गई है. Ajanta Soya में हिस्सेदारी 0.4 फीसदी बढ़कर 1.5 फीसदी हो गई है. Simran Farms में हिस्सेदारी 0.3 फीसदी बढ़कर 2 फीसदी हो गई है. वहीं Rama Phosphates में हिस्सेदारी 0.3 फीसदी बढ़कर 2.6 फीसदी हो गई है. Mangalore Chemicals & Fertilizers में उनकी हिस्सेदारी 0.2 फीसदी बढ़कर 1.7 फीसदी और RSWM में हिस्सेदारी 0.1 फीसदी बढ़कर 1.3 फीसदी हो गई है.

Aries Agro में उनकी हिस्सेदारी अब 1.3 फीसदी है जो दिसंबर तिमाही से 0.1 फीसदी ज्यादा है. Nitin Spinners में उनकी हिस्सेदारी 0.1 फीसदी बढ़कर 1.8 फीसदी हो गई है. जबकि Control Print में हिस्सेदाी मामूली रूप से बढ़कर 1.1 फीसदी हो गई.

इन शेयरों में घटाई हिस्सेदारी

Tinna Rubber and Infrastructure, NCL Industries, Rain Industries, Deepak Spinners, KCP और Talbros Automotive Components में उन्होंने हिस्सेदारी घटाई है.

(Note: सभी आंकड़े ट्रेंडलाइन और बीएसई पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न से लिए गए हैं.)

Shareholder Equity Stock Market Investment Investment Portfolio