scorecardresearch

IPO Week: इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में सुपर एक्शन, कमाई का मौका दे रही हैं ये 7 कंपनियां, 80% तक GMP

IPO Return: इस साल आईपीओ मार्केट ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. मेनबोर्ड की बात करें तो 90 फीसदी से ज्यादा आईपीओ ऐसे रहे हैं, जिनमें पॉजिटिव रिटर्न मिला है. वहीं कई ऐसे भी रहे, जिन्होंने डबल या ट्रिपल रिटर्न दिया.

IPO Return: इस साल आईपीओ मार्केट ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. मेनबोर्ड की बात करें तो 90 फीसदी से ज्यादा आईपीओ ऐसे रहे हैं, जिनमें पॉजिटिव रिटर्न मिला है. वहीं कई ऐसे भी रहे, जिन्होंने डबल या ट्रिपल रिटर्न दिया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Outlook

IPO to open This week: इस हफ्ते 11 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच 7 कंपनियों के आईपीओ खुल गए या खुलने वाले हैं. (Pixabay)

IPO This Week/Upcoming IPO: इस साल आईपीओ मार्केट ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. मेनबोर्ड की बात करें तो 90 फीसदी से ज्यादा आईपीओ ऐसे रहे हैं, जिनमें पॉजिटिव रिटर्न मिला है. वहीं कई ऐसे भी रहे, जिन्होंने डबल या ट्रिपल रिटर्न दिया. एसएमई आईपीओ से भी खूब कमाई हुई है. साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2023 के इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में आपके लिए कई मौके हैं. इस हफ्ते 11 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच 7 कंपनियों के आईपीओ खुल गए या खुलने वाले हैं. ग्रे मार्केट में इन्हें लेकर अभी से हलचल दिखने लगी है. इनमें DOMS, India Shelter और Inox India के आईपीओ शामिल हैं.

DOMS IPO

स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी DOMS Industries का आईपीओ (IPO) 13 से 15 दिसंबर तक खुलेगा. आईपीओ का साइज 1200 करोड़ का है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया है. लॉट साइज में 18 शेयर होंगे. इस लिहाज से निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदने के लिए 14,220 रुपये लगाने होंगे. जबकि अधिकतम 14 लॉट के लिए 199,080 रुपये लगा सकते हैं. 20 दिसंबर, 2023 को स्‍टॉक मार्केट में इसकी लिस्टिंग होगी.

Advertisment

ग्रे मार्केट में 61% प्रीमियम पर स्टॉक: DOMS Industries के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक आज ग्रे मार्केट में 480 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है. अपर प्राइस बैंड 790 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 61 फीसदी है. आईपीओ में कवालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और एनआईआई के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व रखा गया है. 

India Shelter Finance IPO 

गुरुग्राम स्थित कंपनी और अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंसर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन का आईपीओ भी 13 से 15 दिसंबर को खुला रहेगा. इश्यू का साइज 1200 करोड़ है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 400 करोड़ का OFS है. 1 लॉट 30 शेयरों का है, यानी कम से कम 14790 रुपये लगाने जरूरी होंगे. 20 दिसंबर, 2023 को इसकी बाजार में लिस्टिंग होगी. आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी लोन देने के लिए कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. 

ग्रे मार्केट में 41% प्रीमियम पर स्टॉक: इंडिया शेल्टर फाइनेंस के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक आज ग्रे मार्केट में 200 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है. अपर प्राइस बैंड 493 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 41 फीसदी है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 35 फीसदी है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 50 फीसदी और NII के लिए रिजर्व हिस्सा 15 फीसदी है.  

Inox India IPO 

क्रायोजेनिक स्‍टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्‍स इंडिया (Inox India) का आईपीओ इस हफ्ते 14 दिसंबर को निवेश के लिए खुल रहा है. यह 18 दिसंबर तक खुला रहेगा. प्राइस बैंड 627-660 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का साइज करीब 1459 करोड़ का है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इससे आने वाला फंड कंपनी को नहीं मिलेगा. इस आईपीओ में एक लॉट साइज में 22 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इसमें कम से कम 14,520 रुपये लगाने जरूरी होंगे.  21 दिसंबर, 2023 को कंपनी का शेयर बाजार में लिस्‍ट होगा. 

ग्रे मार्केट में 18% प्रीमियम पर स्टॉक: Inox India के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल शुरू हो गई है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक आज ग्रे मार्केट में 120 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है. अपर प्राइस बैंड 660 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 18 फीसदी है. इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा QIB के लिए रिजर्व है, जबकि 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी हिस्‍सा NII के लिए रिजर्व है.

SME IPO

Presstonic Engineering का आईपीओ 11 से 13 दिसंबर तक खुलेगा. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 25 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 72 रुपये के लिहाज से इसका प्रीमियम 35 फीसदी है.

S J Logistics का आईपीओ 12 से 14 दिसंबर तक खुलेगा. प्राइस बैंड 121 रुपये से 125 रुपये तय किया गया है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 100 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 125 रुपये के लिहाज से इसका प्रीमियम 80 फीसदी है.

Siyaram Recycling का आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा. प्राइस बैंड 43 रुपये से 46 रुपये तय किया गया है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 25 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 46 रुपये के लिहाज से इसका प्रीमियम 54 फीसदी है.

Shree OSFM E-Mobility का आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 10 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 65 रुपये के लिहाज से इसका प्रीमियम 15 फीसदी है.

India Shelter DOMS Inox India