/financial-express-hindi/media/post_banners/TvfUtYLzLzdVEv5C675e.jpg)
'Vi Business Plus', the mobility solution, enables mobile workforce to connect, communicate, collaborate and do more with their post-paid plans
दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आईडिया लिमिटेड (VIL) को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. दूरसंचार विभाग ने यह नोटिस वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च 2021 में लाइसेंस फीस अदा न करने को लेकर यह नोटिस जारी किया है. दूरसंचार विभाग के मुताबिक Vodafone Idea ने बिहार, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश (ईस्ट) समेत कुछ सर्किल्स में लाइसेंस फीस का भुगतान नहीं किया है. 7 अप्रैल के दिनांक में जारी शो-कॉज नोटिस के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी ने 25 मार्च तक पिछले वित्त वर्ष 2021-21 की चौथी तिमाही की लाइसेंस फीस का भुगतान नहीं किया. यह भुगतान बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश (ईस्ट), ओडिशा और नेशनल लांग डिस्टेंस सर्किल्स से जुड़ा हुआ है.
वोडाफोन आईडिया को भेजे गए मेल का अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. हालांकि स्रोत से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने मार्च 2021 की तिमाही के लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्जेज का पेमेंट पिछले महीने मार्च 2021 में कर दिया है और अगर कोई पेमेंट गैप आता है तो इसे निर्धारित टाइमलाइन में पूरा कर दिया जाएगा.
Gold and Silver Price Today: कमजोर रुपये ने बढ़ाई सोने की चमक, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड
12 अप्रैल तक Vodafone Idea को देना है नोटिस का जवाब
दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आईडिया को जो शो-कॉज नोटिस भेजा है, उसमें टेलीकॉम कंपनी से पूछा है कि वह 12 अप्रैल तक इसे लेकर जवाब दे कि उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए. दूरसंचार विभाग यह कार्रवाई लाइसेंस एग्रीमेंट के प्रावधानों के तहत किए जाने को लेकर यह शो-कॉज नोटिस जारी किया है.
लाइसेंस फीस का हर वित्तीय वर्ष में चार तिमाही किश्तों में भुगतान किया जाता है. किसी वित्त वर्ष के शुरुआती तीन तिमाही में हर तिमाही के पूरा होने के 15 दिनों के भीतर ही लाइसेंस फीस का भुगतान करना होता है. हालांकि किसी वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही की लाइसेंस फीस को 25 मार्च तक जमा करना होता है.