scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह शेयर 6 महीने में 15% गिरा, जानिए कोटक सिक्योरिटीज़ की क्या है सलाह?

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में गिरावट खरीदारी का मौका है या बेचकर निकलने में ही भलाई है? क्या है कोटक सिक्योरिटीज़ की रेटिंग का संकेत?

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में गिरावट खरीदारी का मौका है या बेचकर निकलने में ही भलाई है? क्या है कोटक सिक्योरिटीज़ की रेटिंग का संकेत?

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Down 15% in 6 months, Kotak Securities cuts rating for this Rakesh Jhunjhunwala owned stock

झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी SAIL के शेयर में पिछले छह महीनों में 15.18% की गिरावट हुई है.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी SAIL (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के शेयर की कीमत में पिछले छह महीनों में 15.18% की गिरावट हुई है. यह स्टॉक फिलहाल, 105.85 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक ने 2020 के आखिरी कुछ महीनों और 2021 की शुरुआत के दौरान दलाल स्ट्रीट पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन यह इस तेजी को बरकरार नहीं रख सका.

ब्रोकरेज फर्म की ये है सलाह

कोटक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि साल 2022 में कंपनी को कोकिंग कोल की लागत में बढ़ोतरी और कम स्टील की प्राप्ति की दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है, नतीजतन कंपनी के मार्जिन में तेज गिरावट हो सकती है. कोटक सिक्योरिटीज ने पहले इस स्टॉक को ‘Buy’ की रेटिंग दी थी. लेकिन ब्रोकरेज फर्म ने अब इसे ‘Reduce’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसका फेयर वैल्यू 110 रुपये तय किया है.

Advertisment

ITR Filing Due Date Extended: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ी, जानिए क्या है नई डेडलाइन

सेल समेत अन्य मेटल स्टॉक्स को साल 2020 के अंतिम महीनों में और साल 2021 में काफी मुनाफा हुआ है. इस मुनाफे की मुख्य वजह लौह अयस्क की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते स्टील की कीमतों में मजबूती और कोकिंग कोल की कमजोर लागत है. हालांकि अब स्थिति बदल रही है और स्टील व लौह अयस्क की कीमतों में कमजोरी व कोकिंग कोल की कीमतों में मजबूती आ रही है.

Stocks to buy: इन दो शेयर्स में निवेश का सुनहरा मौका, मार्केट एक्सपर्ट्स ने दिया यह टारगेट प्राइस

सेल में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

वित्तीय वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के अंत में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पास सेल के 7.25 करोड़ इक्विटी शेयर थे. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 1.76 फीसदी हिस्सेदारी की कीमत 768.1 करोड़ रुपये है. इससे पहले, बिग बुल के पास अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी में 1.4% हिस्सेदारी थी, और उससे पहले, उनकी हिस्सेदारी 1% से कम थी.

(Article: Kshitij Bhargava)

Sail Rakesh Jhunjhunwala