/financial-express-hindi/media/post_banners/LQs9mmunIPSbcwFE6X9J.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज के कारोबार में कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 29 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HDFC, NTPC, Bank of Baroda, Dr Reddy's, Jubilant FoodWorks, Indus Towers, TVS Motor Company, Vedanta, SBI Life Insurance Company, Chalet Hotels, RITES, Sapphire Foods India, Sun Pharma, Cipla, DCB Bank, IOC, Ashok Leyland, IDFC First Bank, Indian Bank, Metro Brands, Rain Industries, Route Mobile, Star Health जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.
HDFC, NTPC
आज यानी 29 जुलाई को HDFC और NTPC अपने तिमरही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Sun Pharma, Cipla, Indian Oil Corporation, Ashok Leyland, DLF, Emami, Exide, Nazara Tech, Piramal Enterprises, Deepak Fertilisers, GMR Infra, JK Paper, Metro Brands, Rain Industries, Route Mobile, Star Health और Torrent Pharma के भी जून तिमाही के नतीजे आज आएंगे.
Bank of Baroda
30 जुलाई शनिवार को Bank of Baroda के जून तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा DCB Bank, IDFC First Bank, Indian Bank, Mahindra Holidays & Resorts India और Venus Remedies के भी नतीजे कल आएंगेऋ
Dr Reddy's Laboratories
Dr Reddy's का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 108 फीसदी बढ़कर 1187.60 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 5,215.40 करोड़ हो गया. इंडियन बिजनेस में 26 फीसदी ग्रोथ रही है.
Jubilant FoodWorks
कंपनी ने रोडकास्ट टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में 40 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, जो लास्ट-माइल डिलीवरी ऑपरेशन के प्रबंधन के लिए एक लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म प्रदान करती है. इस अधिग्रहण की लागत 14.98 करोड़ रुपये है.
Indus Towers
बिमल दयाल ने Indus Towers के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने Indus Towers के बाहर अवसरों को तलाशने का फैसला किया है.
TVS Motor Company
TVS Motor Company का जून तिमाही में कंसो मुनाफा 296.75 करोड़ रुपसे रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 14.72 करोड़ का घाटा हुआ था. इस दौरान रेवेन्यू सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर 7,315.70 करोड़ रहा है.
Vedanta
Vedanta का मुनाफा जून तिमाही में 4.6 फीसदी बढ़कर 4,421 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 4224 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
SBI Life Insurance Company
SBI Life Insurance का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 18 फीसदी बढ़कर 262.85 करोड़ रुपये रहा है. नेट प्रीमियम इनकम करीब 33 फीसदी बढ़कर 11,036 करोड़ रही. हालांकि इन्वेस्टमेंट से होने वाली इनकम सालाना आधार पर 7,409.91 करोड़ से घटकर 6,405.66 करोड़ रही है.