/financial-express-hindi/media/post_banners/OaxeEYUiWMbeOWabPVjJ.jpg)
Dr Reddy's Q4 Result: फार्मा कंपनी Dr Reddy's का मुनाफा वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर करीब 28 फीसदी घट गया है.
Dr Reddy's Q4 Result: फार्मा कंपनी Dr Reddy's का मुनाफा वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर करीब 28 फीसदी घट गया है. इस दौरान कंपनी को 554 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 764 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है. फार्मा कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021 के लिए शेयरधारकों को 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.
Q4FY21: रेवेन्यू 7% बढ़ा
वित्त वर्ष 2021 की चोथी तिमाही में डॉ रेड्डीज का रेवेन्यू 7 फीसदी बए़ गया है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 4728 करोड़ रूपए रहा है. वहीं पिछले वित्त वर्ष की चोथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ने 4432 करोड़ रुपये रहा था.
चौथी तिमाही में EBITDA मार्जिन 24 फीसदी पर रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 22.6 फीसदी पर रहा था. इस अवधि में कंपनी का EBITDA 1133 करोड़ रुपए रहा है. जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA 1001 करोड़ रुपए रहा था.
भारतीय कारोबार मजबूत
कंपनी के नॉर्थ अमेरिका कारोबार आय सालाना आधाप पर 3 फीसदी घटा है. वहीं, PSAI कारोबार में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इस अवधि में कंपनी के भारतीय कारोबार की आय सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़ी है. कंपनी के यूरोपीय कारोबार आय सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ गया है. ग्लोबल जेनरिक कारोबार की आय सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़ी है.
प्रोडक्टिविटी में बढ़ोत्तरी
डॉ. रेड्डीज लैब के को-चेयरमैन और एमडी जी वी प्रसाद ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 में हमने अपने सभी कारोबार में मजबूती, प्रोडक्टिविटी में बढ़ोत्तरी और अपनी डेवलपमेंट पाइपलाइन को मजबूत करना जारी रखा है. कंपनी हल्के से गंभीर COVID 19 संक्रमणों के इलाज के लिए कई दवाओं के विकास और व्यावसायीकरण पर काम करते हुए पूरे भारत में स्पुतनिक वी वैक्सीन लॉन्च करने के अपने प्रयासों को प्राथमिकता दे रही है.