/financial-express-hindi/media/post_banners/UFvpjA6ardh5KaP7Za4F.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Dr Reddy's, City Union Bank, Titan Company, Equitas Small Finance Bank, IndusInd Bank, Titagarh Wagons, Shriram Transport Finance, Canara Bank, PNB, Zydus Wellness, Veljan Denson, Deep Industries, PBA Infra, East West Holdings जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कई कंपनियों में पॉजिटिव एक्टिविटीज देखने को मिली है. कुछ को फंड रेज करने की अनुमति मिली है तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है. वहीं कुछ अन्य एक्टिविटीज की वजह से आज चर्चा में रहेंगे.
Dr Reddy's Laboratories
Dr Reddy's के चेयरमैन के सतीश रेड्डी और को चेयरमैनसह-अध्यक्ष व मैनेजिंग डायरेक्टर जीवी प्रसाद के अनुसार कंपनी का लक्ष्य अपने सस्टेनेबिलिटी गोल के रूप में 2030 तक 150 करोड़ रोगियों तक अपनी पहुंच यानी मौजूदा पहुंच से 3 गुना करना है.
City Union Bank
City Union Bank ने कहा है कि निदेशक मंडल ने शेयरधारक की मंजूरी के अधीन QIP रूट के जरिए 500 करोड़ रुपये की और पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है.
Titan Company
टाटा ग्रुप की Titan Company ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी बिक्री सालाना आधार पर लगभग 3 गुना बढ़ गई है. पिछले साल कोविड-19 प्रभावित तिमाही के लो बेस के चलते ऐसी मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी का नेटवर्क विस्तार और कैंपेन में पूरे Q1FY23 में अच्छी तरह से प्रगति देखने को मिली.
Equitas Small Finance Bank
Q1FY23 के दौरान Equitas Small Finance Bank के ग्रॉस एडवांस में सालाना आधार पर 22 फीसदी ग्रोथ रही और यह 21,699 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही आधार पर इसमें 5 फीसदी ग्रोथ रही. जबकि इस दौरान डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 8 फीसदी रही और यह 20,386 करोड़ रुपये हो गया.
IndusInd Bank
IndusInd Bank ने MoEngage के साथ एक स्ट्रैअेजिक साझेदारी की घोषणा की है. बैंक अपने ग्राहकों को 'जेन जेड' डिजिटल बैंकिंग अनुभव देने के लिए MoEngage के टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म का लाभ उठाएगा.
Titagarh Wagons
HDFC AMC ने 4 जुलाई को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए Titagarh Wagons में 2.15 फीसदी हिस्सेदारी या 25.7 लाख शेयर बेचे हैं. इसके साथ, HDFC AMC ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 7.02 फीसदी कर दी, जो पहले 9.17 फीसदी थी.
Shriram Transport Finance
एनबीएफसी कंपनी Shriram Transport Finance ने कहा कि उसे श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के साथ विलय के लिए अपने इक्विटी शेयरधारकों और लेनदारों से मंजूरी मिल गई है.
Canara Bank
Canara Bank ने गुरुवार से प्रभावी रूप से फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट मार्जिनल कास्ट में 10 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की है. बेंचमार्क एक साल का MCLR को बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दिया गया है, जो आज से लागू होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us