scorecardresearch

Dreamfolks IPO price band, GMP: आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रु तय, ग्रे मार्केट में 25% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर

Dreamfolks IPO price band, GMP: एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ 24 अगस्त को खुलेगा और 26 अगस्तर को बंद होगा. एंकर इनवेस्टर्स एक दिन पहले यानी 23 अगस्त को ही इश्यू सब्सक्राइब कर सकेंगे.

Dreamfolks IPO price band, GMP: एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ 24 अगस्त को खुलेगा और 26 अगस्तर को बंद होगा. एंकर इनवेस्टर्स एक दिन पहले यानी 23 अगस्त को ही इश्यू सब्सक्राइब कर सकेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Dreamfolks IPO price band, GMP: आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रु तय, ग्रे मार्केट में 25% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर

Dreamfolks ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308 रुपये से 326 रुपये तय किया है. (File)

Dreamfolks IPO price band fixed, GMP, opening date details: एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सर्विस मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड (DreamFolks Services) आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी ने इश्‍यू के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है.  एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ 24 अगस्त को खुलेगा और 26 अगस्‍त को बंद होगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308 रुपये से 326 रुपये तय किया गया है. एंकर इनवेस्टर्स एक दिन पहले यानी 23 अगस्त को ही इश्यू सब्सक्राइब कर सकेंगे. ड्रीमफॉम्‍स सर्विसेज एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स को एडवांस एक्‍सपीरियंस करवाने के लिए कई फैसिलिटीज प्रोवाइड कराती है.

Paytm में जोरदार हलचल, विजय शेखर शर्मा को हरी झंडी से 800 रु पर पहुंचा शेयर, कहां तक जाएगा भाव

Advertisment

ड्रीमफॉक्स सर्विसेज IPO की डिटेल्स

यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और कंपनी के प्रमोटर्स लिबेरथा पीटर कलाट, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव ओएफएस विंडो के तहत 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. यह इश्यू के बाद कंपनी के पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 33 फीसद होगा. इश्यू के लिए इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. इसमें एक लॉट 46 शेयरों का होगा. कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है. इसके बाद इसके मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है.

GMP Rates

ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का IPO ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह ग्रे मार्केट में 85 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 326 रुपये के लिहाज से यह शेयर 25 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हो सकता है.

6 सितंबर को लिस्टिंग

आईपीओ के तहत अलॉट हुए शेयरों को 5 सितंबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने की उम्‍मीद है. वहीं कंपनी शेयर बाजार में 6 सितंबर को लिस्‍ट हो सकती है. सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी बंद होने के बाद, लगभग तीन महीनों में यह दूसरा आईपीओ होगा.

कंपनी के बारे में

ड्रीमफॉक्स एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल पर काम करती है. कंपनी भारत में काम करने वाले ग्लोबल कार्ड नेटवर्क और क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को विभिन्न एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर्स व एयरपोर्ट से जुड़ी अन्य सेवाएं मुहैया कराने वालों के साथ एक समान टेक प्लेटफॉर्म पर लाकर जोड़ती है. इससे यात्रियों को एयरपोर्ट से जुड़ी सेवाएं जैसे कि लाउंज, फूड व बेवरेज, स्पा, मीट एंड असिस्ट एयरपोर्ट ट्रांसफर, ट्रांजिस्ट होटल्स या आराम करने वाले कमरे और बैगेज ट्रांसफर सर्विसेज का एक्सेस आसानी से मिलता है. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2016-2017 से वित्त वर्ष 2019-20 के बीच 55 फीसदी के सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ा था. वहीं, वित्त वर्ष 2017 में इसे 98.7 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जबकि वित्त-वर्ष 2020 में कंपनी की आय 367.04 करोड़ रुपये थी.

Stock Market Ipo