/financial-express-hindi/media/post_banners/NLL8Y8O52qjj1xSIGOPC.jpg)
Ideaforge Tech का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जून से 29 जून तक खुला रहेगा.
Ideaforge Tech IPO Open Today: ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (Ideaforge Tech) का आईपीओ आज सोमवार यानी 26 जून को खुल गया है और इसे 29 जून तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इश्यू का साइज 567 करोड़ रुपये है और इसके लिए प्राइस बैंड 638 से 672 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ओएफएस भी होगा. रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू खुलने से पहले एंकर निवेशकों से कंपनी ने 255 करोड़ रुपये जुटाए हैं. खास बात है कि आईपीओ के पहले ही दिन कंपनी का अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में हाई प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आईपीओ में सफल आवेदकों को 4 जुलाई को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 7 जुलाई को स्टॉक मार्केट में इसकी लिस्टिंग होगी.
कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी 48,69,712 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी लाएगी. आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने अपने 567 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 638 से 672 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
किसे आईपीओ में लगाना चाहिए पैसे?
Swastika Investmart Ltd. के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, अनुभूति मिश्रा ने इश्यू में एग्रेसिव इन्वेस्टर्स को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि भारतीय मानव रहित विमान प्रणाली (UAS) में 50% बाजार हिस्सेदारी के साथ IdeaForge ने इंडस्ट्री में मजबूत ग्रोथ और डॉमिनेंस का प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2022 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 237.48% सीएजीआर की शानदार ग्रोथ रही है.इस ग्रोथ को फेवरेबल बिजनेस एन्वायरमेंट, ऑर्डर में बढ़ोतरी और सरकार द्वारा पीएलआई योजना जैसी पहल से भी सपोर्ट मिला है. हालांकि, इसमें कुछ रिस्क भी नजर आ रहा है. IdeaForge काफी हद तक सरकारी सहायता प्राप्त परियोजनाओं पर निर्भर करता है, जो रेवेन्यू के सिंगल सोर्स पर निर्भरता के कारण एक महत्वपूर्ण जोखिम पैदा करता है. विदेशी ड्रोन कंपनियों के साथ ज्वॉइंट वेंचर के माध्यम से अडानी ग्रुप जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के बाजार में प्रवेश से प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी. इसके अलावा, कंपनी में लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट की कमी और डील हासिल करने के लिए स्थापित रिश्तों पर निर्भरता भी एक कमजोरी है. अवसरों और जोखिम दोनों को ध्यान में रखते हुए, IdeaForge में एग्रेसिव इन्वेस्टर्स सब्सक्राइब कर सकते हैं.
TCS, Infosys, HCL के शेयर टूटे, एक्सेंचर ने बढ़ाई इंडियन IT सेक्टर को लेकर चिंता, क्या करें निवेशक?
IPO के पहले ग्रे मार्केट में क्रेज
Ideaforge Tech के आईपीओ के पहले दिन ही ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयरों को लेकर जबरदस्त क्रेज है. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 450 से 460 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 672 रुपये के लिहाज इसका प्रीमियम करीब 70 फीसदी है. यानी अगर इसी प्रीमियम पर शेयर लिस्ट हो तो निवेशकों को 70 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
कम से कम कितना निवेश जरूरी
Ideaforge Tech के आईपीओ में एक लॉट 22 शेयरों का होगा. यानी कम से कम एक लॉट के लिए 14,784 रुपये निवेश करना होगा. जबकि अधिकतम 13 लॉट यानी 286 शेयरों के लिए 192,192 रुपये निवेश कर सकते हैं.
किसके लिए कितना रिजर्व
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ के तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए यानी QIB के लिए 75 फीसदी हिस्स रिजर्व होगा. 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए, जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व होगा. शेयरों का एक हिस्सा एलिजिबल कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व रहेगा.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी ने कहा कि नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. 135 करोड़ रुपये की राशि वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी. वहीं 40 करोड़ रुपये प्रोडक्ट डेवलपमेंट और शेष रकम सामान्य कंपनी कामकाज में खर्च किए जाएंगे.