scorecardresearch

Nykaa Bonus Share: नायका में 11% आई तेजी, बोर्ड ने 5:1 बोनस शेयर का किया एलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Bonus Share: ई-कॉमर्स ब्‍यूटी कंपनी Nykaa के बोर्ड ने 5:1 के रेश्‍यो में बोनस शेयर का एलान किया है. इसके बाद शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है.

Bonus Share: ई-कॉमर्स ब्‍यूटी कंपनी Nykaa के बोर्ड ने 5:1 के रेश्‍यो में बोनस शेयर का एलान किया है. इसके बाद शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Nykaa Bonus Share: नायका में 11% आई तेजी, बोर्ड ने 5:1 बोनस शेयर का किया एलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Fsn E-Commerce Ventures (Nykaa) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

Nykaa Stock Price: ई-कॉमर्स ब्‍यूटी कंपनी Fsn E-Commerce Ventures (Nykaa) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज Nykaa का शेयर 11 फीसदी मजबूत होकर 1412 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. इसके पहले शुक्रवार को शेयर 1272 रुपये पर बंद हुआ. असल में कंपनी के बोर्ड ने 5:1 के रेश्‍यो में बोनस शेयर का एलान किया है. इसके बाद शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. फिलहाल शेयर 19 अगस्‍त के बाद अपने सबसे हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2022

Nykaa के बोर्ड ने 5:1 के रेश्‍यो में बोनस शेयर का एलान किया है. कंपनी ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को यह जानकारी दी कि यह पोस्टल बैलेट के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा. कंपनी ने बोनस इक्विटी शेयरों के लिए योग्‍य सदस्यों को निर्धारित करने के उद्देश्य से 3 नवंबर, 2022 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया है. पिछले हफ्ते, 28 सितंबर को, Nykaa ने कहा कि उसका बोर्ड पहले बोनस मुद्दे पर विचार करने के लिए 3 अक्टूबर को बैठक करेगा.

Advertisment

Electronics Mart IPO: आपको 59 रु के शेयर में क्‍यों लगाना चाहिए दांव? ग्रे मार्केट से भी बंपर लिस्टिंग के संकेत

क्या होता है बोनस शेयर

बोनस शेयर मौजूदा शेयरधारकों को कंपनी द्वारा अतिरिक्त शेयर जारी किए जाते हैं. शेयरधारकों के पास जितने शेयर हैं उसके अनुपात में शेयर अलॉट होता है. हालांकि शेयरधारकों को बोनस शेयर देने के बाद शेयर की कीमत भी घट जाती है. यह डिविडेंड से बिल्‍कुल अलग है. डिविडेंड में कंपनी अपने मुनाफे का एक हिस्‍सा निवेशकों को देती है. डिविडेंड में खाते में पैसे आते हैं, जबकि बोनस शेयर में अतिरिक्‍त स्‍टॉक.

शेयर बाजार में मजबूत एंट्री, लेकिन बाद में बिकवाली

Nykaa ने अपने आईपीओ में शेयर का भाव 1125 रुपये रखा था. जबकि 10 नवंबर 2021 को कंपनी का शेयर बाजार में बढ़त के साथ 2001 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर शेयर करीब 96 फीसदी की तेजी के साथ 2207 रुपये पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग पर ही इसमें निवेशकों का पैसा डबल हो गया. शेयर में तेजी बनी रही और यह 2574 के हाई तक पहुंच गया. उसके बाद इसमें बड़ी गिरावट आई और फिलहाल शेयर अभी 1400 रुपये के आस पास है. हालांकि यह इश्‍यू प्राइस से अभी बढ़त पर ट्रेड कर रहा है.

शेयर में तेजी बढ़ने का अनुमान

ब्रोकरेज हाउस JM Financial ने अपनी हालिया रिपोर्ट में शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1780 रुपये का अच्‍छा खासा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Nykaa का मार्केट शेयर धीरे धीरे बढ़ रहा है, वहीं Nykaa BPC डोमडिनेंटिंग पोजिशन में है. सुपरस्‍टोर बिजनेस में नियम टर्म में निवेश की जरूरत होगी. आगे कंपनी का रेवेन्‍यू और मार्जिन बेहतर होने की उम्‍मीद है.

Shareholder Nykaa