scorecardresearch

Market Outlook This Week: RBI के ब्याज दर पर निर्णय और तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की चाल, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

एनालिस्ट्स का कहना है कि इस सप्ताह की शुरुआत वाहन बिक्री के मासिक आंकड़ों के साथ होगी. इसके अलावा बाजार भागीदारों की निगाह PMI आंकड़ों पर भी रहेगी.

एनालिस्ट्स का कहना है कि इस सप्ताह की शुरुआत वाहन बिक्री के मासिक आंकड़ों के साथ होगी. इसके अलावा बाजार भागीदारों की निगाह PMI आंकड़ों पर भी रहेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Earnings, macro data, RBI interest rate decision to drive markets this week

इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा मैक्रो इकौनॉमिक डेटा, कंपनियों के तिमाही नतीजों, रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दर पर निर्णय और विदेशी कोषों के रुख से तय होगी.

Market Outlook This Week: इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा मैक्रो इकौनॉमिक डेटा, कंपनियों के तिमाही नतीजों, रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दर पर निर्णय और विदेशी कोषों के रुख से तय होगी. एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है. इसके अलावा, एनालिस्ट्स का कहना है कि वैश्विक बाजारों का रुझान, रुपये का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल के दाम भी मार्केट सेंटीमेंट को प्रभावित करेंगे.

Maharashtra: शिवसेना नेता संजय राउत को ED ने हिरासत में लिया, राउत बोले- मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment
  • रेलिगेयर ब्रोकिंग के वॉइस प्रेसिंडेट-रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह की शुरुआत वाहन बिक्री के मासिक आंकड़ों के साथ होगी. इसके अलावा बाजार भागीदारों की निगाह पीएमआई आंकड़ों पर भी रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजों की घोषणा पांच अगस्त को होगी.’’
  • सैमको सिक्योरिटीज में बाजार परिदृश्य-हेड अपूर्व सेठ ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर इस सप्ताह सबसे बड़ी खबर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा बैठक होगी. उन्होंने कहा, ‘‘सभी की निगाह इस पर रहेगी कि क्या MPC पश्चिम के केंद्रीय बैंकों की तरह आक्रामक रुख अपनाती है या अपने हिसाब से रास्ता बनाती है.’’ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार की दिशा को तय करेंगी.
  • स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड मीणा ने कहा कि इस सप्ताह बाजार भागीदारों की निगाह घरेलू घटनाओं पर रहेगी. रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक सबसे अहम है. इसके अलावा वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार की दिशा को तय करेंगे.
  • कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और इक्विटी हेड हेमंत कनावाला ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर मानसून की प्रगति से वृद्धि के कारक बरकरार हैं. मानसून के आगे बढ़ने और बुवाई में तेजी आने से मुद्रास्फीति का जोखिम कम होगा.
  • जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि घरेलू मोर्च पर निवेशकों को एमपीसी की बैठक के नतीजों का इंतजार है.

9 माह बाद शेयर बाजार में लौटे FPI, जुलाई में किया 4,989 करोड़ का निवेश

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

इसी सप्ताह विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) के आंकड़े आने हैं. मिश्रा ने कहा कि सप्ताह के दौरान ITC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डाबर, टाइटन और इंटरग्लोब एविएशन जैसी कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,498.02 अंक यानी 2.67 प्रतिशत के लाभ में रहा. एनालिस्ट्स ने कहा कि पॉजिटिव ग्लोबल ट्रेंड के बीच बीते सप्ताह तेजड़िये बाजार पर हावी थे.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Market Outlook