scorecardresearch

ED ने Amazon के खिलाफ शुरू की जांच, FEMA नियमों के उल्लंघन का मामला

जांच फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) की विभिन्न धाराओं के तहत हो रही है.

जांच फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) की विभिन्न धाराओं के तहत हो रही है.

author-image
PTI
New Update
amazon

Amazon has been pumping in millions of dollars across various operations like marketplace, wholesale and payments business as it looks to strengthen its position in the Indian market. (Photo source: Reuters)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के खिलाफ देश के फॉरेन एक्सचेंज लॉ व नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर जांच शुरू की है. अधिकारियों के मुताबिक, जांच फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) की विभिन्न धाराओं के तहत हो रही है. ईडी को हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय की ओर से, मल्टी ब्रांड रिटेल कारोबार से जुड़ी अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया.

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने भी अमेजन के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी की थी. अमेजन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर रिटेल के बीच हुई डील को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. कोर्ट ने पिछले महीने अमेजन पर प्रतिकूल टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुछ समझौतों के जरिए फ्यूचल रिटेल पर अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रण करने की अमेजन की कोशिश को फेमा और फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) नियमों का उल्लंघन माना जाएगा.

Advertisment

वाणिज्य मंत्रालय के निर्देश और दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद ईडी ने जांच शुरू की है. हालांकि ईडी द्वारा जांच को लेकर अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. सूत्रों का कहना है कि ईडी पूरे मामले की जांच करने की सोच रही है और अमेजन व अन्य हितधारकों से जानकारी मांगेगी.

Enforcement Directorate E Commerce Commerce Ministry Amazon