/financial-express-hindi/media/post_banners/tGwKiaW8rBOYgG2PZtRj.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 30 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Eicher Motors, Tata Power, SBI Cards and Payment Services, Elin Electronics, KFin Technologies, NDTV, RIL, Poonawalla Fincorp, Welspun India, HG Infra Engineering, Satin Creditcare Network, Supreme Petrochem, Craftsman Automation जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Eicher Motors
रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी स्पेनिश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी स्टार्क फ्यूचर एसएल में 50 मिलियन यूरो का स्ट्रैटेजिक निवेश करेगी. यह निवेश इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, टेक्नोलॉजी शेयरिंग, टेक्निकल लाइसेंसिंग और मैन्युफैक्चरिंग में सहयोगी अनुसंधान और विकास में लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप का रास्ता खोलेगा.
Tata Power
टाटा पावर ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि उसने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के 10,000 अनसिक्योर्ड, रीडेमेबल, टैक्सेबल, लिस्टेड, रेटेड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) आवंटित किए हैं.
SBI Cards and Payment Services
कंपनी ने सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों साझेदारों ने तीन कार्ड वेरिएंट पेश किए हैं.
Elin Electronics
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर का आज यानी 30 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर शेयर लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस 247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
KFin Technologies
मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से प्रति शेयर 365.04 रुपये की औसत कीमत पर टेक्नोलॉजी ड्राइवेन फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म में 10 लाख शेयर (0.6% हिस्सेदारी) बेचे हैं. गुरुवार को शेयरों की लिस्टिंग से पहले मॉर्गन स्टैनले के पास कंपनी की 1.45% हिस्सेदारी थी.
NDTV
LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने कंपनी में 9.09 लाख शेयर (1.4% हिस्सेदारी) खुले बाजार में 339.03 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं. 23 दिसंबर तक LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 7.42% से घटाकर 5.08% कर दी थी.