scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap 1.57 लाख करोड़ रु बढ़ा, RIL सबसे ज्यादा फायदे में

बीते सप्ताह सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के मार्केट कैप में गिरावट आई.

बीते सप्ताह सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के मार्केट कैप में गिरावट आई.

author-image
PTI
New Update
Eight of 10 most valued companies add Rs 1.57 lakh crore in m-cap; RIL shines

Image: Reuters

Eight of 10 most valued companies add Rs 1.57 lakh crore in m-cap; RIL shines Image: Reuters

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,57,270.8 करोड़ रुपये बढ़ा. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 31,981 करोड़ रुपये बढ़ा. बीते सप्ताह सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के मार्केट कैप में गिरावट आई.

Advertisment

आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 31,981.45 करोड़ रुपये बढ़कर 9,08,888.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा HDFC बैंक का मार्केट कैप 23,503.35 करोड़ रुपये की बढ़त लेकर 6,80,391.85 करोड़ रुपये, HDFC का 23,385.05 करोड़ रुपये अधिक होकर 4,16,003.19 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 23,049.72 करोड़ रुपये उछलकर 2,94,381.87 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का 20,676.16 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,47,086.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इनके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 18,617.38 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,67,512.81 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 15,484.2 करोड़ रुपये की मजबूती के साथ 2,86,033.80 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 573.46 करोड़ रुपये चढ़कर 3,15,920.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रैंकिंग में RIL अव्वल

हालांकि इस दौरान टीसीएस का एमकैप 10,656.8 करोड़ रुपये गिरकर 8,01,772.04 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का 1,296.88 करोड़ रुपये कम होकर 3,30,983.22 करोड़ रुपये पर आ गया. बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही. इसके बाद टीसीएस, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा.

Reliance Industries Ltd M Capitalisation