scorecardresearch

टॉप 10 में से 8 कंपनियों का m-cap 1.13 लाख करोड़ से ज्यादा गिरा; TCS, इंफोसिस और HDFC बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान

देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते संयुक्त तौर पर 1,13,074.57 करोड़ रुपये की कमी आई.

देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते संयुक्त तौर पर 1,13,074.57 करोड़ रुपये की कमी आई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
eight of ten top companies lose market cap of over 1.13 lakh crore TCS infosys and HDFC bank biggest losers

देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते संयुक्त तौर पर 1,13,074.57 करोड़ रुपये की कमी आई.

देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते संयुक्त तौर पर 1,13,074.57 करोड़ रुपये की कमी आई. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक रहे. टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से केवल दो- रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक साप्ताहिक आधार पर मुनाफे में रहे.

सेंसेक्स में 473.92 अंक की गिरावट

छुट्टी के कारण कम कारोबारी दिन वाले हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स में 473.92 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट आई. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 30,054.79 करोड़ रुपये लुढ़क कर 11,28,488.10 करोड़ रुपये रहा. इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 15,168.41 करोड़ रुपये घटकर 5,61,060.44 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,139.12 करोड़ रुपये कम होकर 7,65,035.49 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का एम कैप 14,398.04 करोड़ रुपये घटकर 3,38,358.80 करोड़ रुपये रहा.

Advertisment

एचडीएफसी का एमकैप 13,430.38 करोड़ रुपये कम होकर 4,36,879.75 करोड़ रुपये तथा बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 9,844.62 करोड़ रुपये घटकर 3,21,592.05 करोड़ रुपये रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 8,505.43 करोड़ रुपये कम होकर 5,58,445.28 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,533.78 करोड़ रुपये घटकर 4,13,243.07 करोड़ रुपये रहा.

गोल्ड बॉन्ड, फिजिकल गोल्ड या गोल्ड ETF? कौन देगा बेहतर रिटर्न, सोमवार को सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले समझिए कैलकुलेशन

RIL का मार्केट कैप बढ़ा

इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 3,518.62 करोड़ रुपये बढ़कर 12,27,855.04 करोड़ रुपये, जबकि भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 2,052.66 करोड़ रुपये मजबूत होकर 3,21,732.25 करोड़ रुपये पहुंच गया.

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस लिमिटेड का स्थान रहा.

Market Capitalisation