scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 8 के m-cap को 1.57 लाख करोड़ रु का झटका, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

सप्ताह के दौरान सिर्फ इन्फोसिस और HCL टेक्नोलॉजीज के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई.

सप्ताह के दौरान सिर्फ इन्फोसिस और HCL टेक्नोलॉजीज के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Eight of the top 10 most valued firms of sensex lose Rs 1.57 lakh crore in m-cap, Reliance Industries Limited emerging as the biggest laggard

Image: Reuters

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,57,277.53 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. सप्ताह के दौरान सिर्फ इन्फोसिस और HCL टेक्नोलॉजीज के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 70,189.95 करोड़ रुपये घटकर 14,88,797.82 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 31,096.67 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,39,880.86 करोड़ रुपये रह गया.

ICICI बैंक का एमकैप 14,752.95 करोड़ रुपये घटकर 2,40,329.93 करोड़ रुपये, HDFC का 12,737.66 करोड़ रुपये घटकर 2,96,339.09 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 10,675.53 करोड़ रुपये घटकर 9,08,940.15 करोड़ रुपये, HDFC बैंक का 7,286.42 करोड़ रुपये घटकर 5,74,614.23 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 5,710.01 करोड़ रुपये घटकर 2,47,292.12 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (HUL) का बाजार पूंजीकरण 4,828.34 करोड़ रुपये गिरकर 4,88,179.05 करोड़ रुपये पर आ गया.

Advertisment

मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को सिल्वर लेक से मिले 7,500 करोड़, 1.75% हिस्सेदारी के लिए डील

बाकी दो कंपनियों को कितना फायदा

इस रुख के उलट HCL टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 4,450.79 करोड़ रुपये बढ़कर 2,24,555.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HCL टेक्नोलॉजीज मूल्यवान कंपनियों की सूची में शामिल होने वाली नई कंपनी है. इन्फोसिस का एमकैप 3,622.14 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,647.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, HUL, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटिक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल और HCL टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा.

M Capitalisation Hcl Technologies Infosys Market Capitalisation Ril