scorecardresearch

टॉप 10 में से 8 कंपनियों का m-cap 1.13 लाख करोड़ रु बढ़ा, TCS सबसे ज्यादा फायदे में

आलोच्य सप्ताह के दौरान सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के m-cap में गिरावट आई.

आलोच्य सप्ताह के दौरान सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के m-cap में गिरावट आई.

author-image
PTI
New Update
Eight of top-10 cos add Rs 1.13 lakh cr in m-cap; TCS tops chart

Representational Image

Eight of top-10 cos add Rs 1.13 lakh cr in m-cap; TCS tops chart Representational Image

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह सम्मिलित तौर पर 1.13 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी TCS का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सर्वाधिक बढ़ा. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में भी वृद्धि हुई. आलोच्य सप्ताह के दौरान सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के m-cap में गिरावट आई.

TCS का बाजार पूंजीकरण 56,604.72 करोड़ रुपये बढ़कर 8,33,986.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,475.04 करोड़ रुपये बढ़कर 7,09,932.25 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 10,744.95 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 10,13,892.21 करोड़ रुपये, HDFC का 8,962.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,15,667.65 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 8,836.3 करोड़ रुपये चढ़कर 3,11,719.03 करोड़ रुपये, ICICI बैंक का 5,491.87 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,53,043.84 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 4,596.17 करोड़ रुपये उछलकर 3,01,518 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 253.14 करोड़ रुपये बढ़कर 3,23,489.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisment

2020 में कैसा रहेगा शेयर बाजार? निवेशकों के रिटर्न पर इन फैक्टर्स का रहेगा असर

बाकी दो कंपनियों ने कितनी दर्ज की गिरावट

इनसे इतर हिंदुस्तान यूनिलीवर का m-cap 12,599.2 करोड़ रुपये गिरकर 4,21,510.56 करोड़ रुपये और ITC का 491.58 करोड़ रुपये कम होकर 2,96,479.45 करोड़ रुपये पर आ गया. बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष कंपनी बनी रही. इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और ITC का स्थान रहा.

Bse Sensex Tcs Ril