scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानिए किसे कितना हुआ फायदा

बीते सप्ताह टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट कैप में ही गिरावट आई है.

बीते सप्ताह टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट कैप में ही गिरावट आई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,81,209.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान, सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) रही. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,573.91 अंक या 2.97 फीसदी चढ़ गया. टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट कैप में ही गिरावट आई है.

Coronavirus in India: 24 घंटे में सामने आए 18,257 नए मामले, एक्टिव मरीज 1.28 लाख के पार, जानिए अलग-अलग राज्यों का हाल

किसे कितना फायदा

Advertisment
  • इस सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 50,058.05 करोड़ रुपये बढ़कर 5,86,422.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 35,956.8 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,25,656.96 करोड़ रुपये रहा.
  • HDFC बैंक की बाजार हैसियत 23,940.12 करोड़ रुपये बढ़कर 7,75,832.15 करोड़ रुपये और जीवन बीमा निगम (LIC) की 19,797.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,47,841.46 करोड़ रुपये रही.
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 19,232.55 करोड़ रुपये बढ़कर 4,35,922.66 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 15,126.4 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,37,033.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
  • भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 12,000.08 करोड़ रुपये बढ़कर 3,81,833.20 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 5,098.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,06,213.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

First time in history: भारत में पहली बार नेपाल से आया सीमेंट, नए बाजार से पड़ोसी देश के कारोबारी उत्साहित

इन्हें हुआ नुकसान

  • इस रुख के उलट टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 18,770.93 करोड़ रुपये घटकर 11,94,625.39 करोड़ रुपये पर आ गया. देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस का जून तिमाही का मुनाफा 5.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9,478 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के नतीजों की घोषणा शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद हुई थी.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत भी 11,805.14 करोड़ रुपये घटकर 16,17,879.36 करोड़ रुपये रह गई.

टॉप 10 कंपनियां

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Sbi Infosys Market Capitalisation Icici Bank Hul