scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानें किसे कितना हुआ फायदा

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,478.38 अंक या 2.47 प्रतिशत चढ़ा है.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,478.38 अंक या 2.47 प्रतिशत चढ़ा है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Eight of top-10 firms add Rs 2.34 lakh cr in m-cap; Reliance Industries biggest gainer

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2,34,161.58 करोड़ रुपये का जोरदार उछाल आया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries ), इन्फोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे अधिक लाभ में रहीं. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,478.38 अंक या 2.47 प्रतिशत चढ़ा है.

Fixed Deposit Interest Rate Hike: SBI समेत इन बैंकों ने बढ़ाई फिक्स डिपॉडिट पर ब्याज दरें, जानें अब कौन कितना दे रहा है रिटर्न

किसको कितना फायदा

Advertisment
  • इससप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 69,503.71 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 17,17,265.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 48,385.63 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 8,10,927.25 करोड़ रुपये रहा.
  • इसी तरह टीसीएस की बाजार हैसियत 42,317.15 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 14,68,245.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एचडीएफसी का मूल्यांकन 21,125.41 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,91,426.13 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का 18,650.77 करोड़ रुपये के लाभ से 5,69,511.37 करोड़ रुपये रहा.
  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 15,127.22 करोड़ रुपये के उछाल से 4,53,593.38 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का 10,291.28 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,72,686.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • इस सप्ताह में भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 8,760.41 करोड़ रुपये बढ़कर 3,95,810.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Best SIP for 5 Years Investment 2022: इस साल चुनें ये बेहतरीन एसआईपी, पांच साल में कमा सकते हैं बैंक एफडी से भी अधिक रिटर्न

इन्हें हुआ नुकसान

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 12,217.88 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,55,560.85 करोड़ रुपये रह गया. HDFC बैंक का मूल्यांकन 2,854.33 करोड़ रुपये घटकर 8,56,439.28 करोड़ रुपये पर आ गया. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Infosys Market Capitalisation Ril