scorecardresearch

टॉप-10 कंपनियों में 8 के मार्केट कैप में इजाफा, इंफोसिस और टीसीएस की सबसे अधिक बढ़ी वैल्यू

M-Cap of Top 10 Companies: मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप-10 कंपनियों में आठ की पूंजी में पिछले कारोबारी सप्ताह में 98.2 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी रही.

M-Cap of Top 10 Companies: मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप-10 कंपनियों में आठ की पूंजी में पिछले कारोबारी सप्ताह में 98.2 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी रही.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Eight of top-10 firms add Rs 98235 crore in m-cap Infosys TCS lead gainers

पिछले कारोबारी सप्ताईह मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी दस कंपनियों में शुमार सिर्फ दो के मार्केट कैप में गिरावट रही.

पिछले कारोबारी सप्ताह घरेलू इक्विटी मार्केट में शानदार तेजी रही. मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप-10 कंपनियों में आठ की पूंजी में पिछले कारोबारी सप्ताह में 98,234.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी रही. सबसे अधिक बढ़ोतरी आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों इंफोसिस और टीसीएस के मार्केट कैप में रही जबकि सिर्फ दो कंपनियों एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में फिसलन रही.

पिछले कारोबारी हफ्ते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1.42 फीसदी यानी 817.68 अंकों की तेजी रही. मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप-10 कंपनियों में अभी भी रिलायंस सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एलआईसी और एचडीएफसी हैं.

Advertisment

तिरंगा के आर्किटेक्ट पिंगली वैंकेया की कहानी, आजादी के 75वें वर्ष में उनके गांव में कैसा है माहौल?

टॉप 10 कंपनियों के मार्केट में इतना हुआ बदलाव

  • पिछले कारोबारी सप्ताह सबसे अधिक बाजार पूंजी इंफोसिस की बढ़ी और इसका मार्केट कैप 28,170.02 करोड़ रुपये बढ़कर 6,80,182.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • इंफोसिस के बाद पिछले हफ्ते सबसे अधिक टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (टीसीएस) की बाजार पूंजी बढ़ी और इसका मार्केट कैप 23,582.58 करोड़ रुपये उछलकर 12,31,362.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार पूंजी बढ़ने के मामले में पिछले कारोबारी सप्ताह तीसरे स्थान पर रही. इसकी बाजार पूंजी पिछले हफ्ते 17,048.21 करोड़ रुपये बढ़कर at 17,14,256.39 करोड़ रुपये हो गई.
  • आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 28,170.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,83,261.75 करोड़ रुपये और एलआईसी का मार्केट कैप 6,008.75 करोड़ रुपये उछलकर 4,34,748.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Amazon की फ्रीडम सेल में करें शॉपिंग, 10 अगस्त तक मिल रहा भारी डिस्काउंट

  • बजाज फाइनेंस की बाजार पूंजी 5,709.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,42,157.08 करोड़ रुपये, एसबीआई की बाजार पूंजी 2,186.53 करोड़ रुपये उछलकर 4,73,584.52 करोड़ रुपये और एचयूएल (हिंदुस्तान यूनीलीवर) की बाजार पूंजी 1,668.21 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,21,220.18 करोड़ रुपये हो गई.
  • पिछले कारोबारी सप्ताईह मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी दस कंपनियों में शुमार सिर्फ दो के मार्केट कैप में गिरावट रही. एचडीएफसी का मार्केट कैप 4,599.68 करोड़ रुपये से गिरकर 4,27,079.97 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 4,390.73 करोड़ रुपये से फिसलकर 7,92,860.45 करोड़ रुपये रह गया.


(इनपुट: पीटीआई)

Sbi Infosys Hdfc Bank Hdfc Reliance Industries Lic Tcs