scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap 2.50 लाख करोड़ रुपये घटा, TCS को सबसे ज्यादा नुकसान

सप्ताह के दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और भारती एयरटेल के एमकैप में वृद्धि दर्ज की गई.

सप्ताह के दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और भारती एयरटेल के एमकैप में वृद्धि दर्ज की गई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Eight of top-10 firms lose Rs 2.50 lakh cr in m-cap, TCS and HDFC twins taking the biggest hit

Eight of top-10 firms lose Rs 2.50 lakh cr in m-cap, TCS and HDFC twins taking the biggest hit

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 2,50,825.28 करोड़ रुपये घट गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC और HDFC बैंक सर्वाधिक नुकसान उठाने वाली कंपनियां रहीं. आलोच्य सप्ताह के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और भारती एयरटेल के एमकैप में वृद्धि दर्ज की गई. बीते सप्ताह के दौरान TCS का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 45,535.19 करोड़ रुपये कम होकर 7,10,514.04 करोड़ रुपये पर आ गया.

Advertisment

इसके अलावा HDFC बैंक का मार्केट कैप 39,923.11 करोड़ रुपये घटकर 5,09,430.95 करोड़ रुपये और HDFC का 39,386.76 करोड़ रुपये कम होकर 2,92,664.08 करोड़ रुपये पर आ गया. इस दौरान ITC का m-cap 29,316.97 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 1,94,586.02 करोड़ रुपये, ICICI बैंक का 27,288.27 करोड़ रुपये गिरकर 2,18,670.85 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 26,457.32 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,33,132.42 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 25,221.54 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,90,651.15 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 17,696.12 करोड़ रुपये कम होकर 2,87,332.93 करोड़ रुपये पर आ गया.

ICICI Bank Q4 Results: बैंक को चौथी तिमाही में 1,221 करोड़ रुपये का मुनाफा, NPA भी घटा

RIL और एयरटेल को कितना फायदा

हालांकि, इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का m-cap 60,081.83 करोड़ रुपये बढ़कर 9,90,088.02 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 8,537.95 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,89,144.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही. इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, HDFC, एयरटेल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और ITC का स्थान रहा.

M Capitalisation Market Capitalisation Hdfc Bank Bse Sensex Ril Tcs