/financial-express-hindi/media/post_banners/AWaiwphe0yYCBq3cFuOt.jpg)
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 2,50,825.28 करोड़ रुपये घट गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC और HDFC बैंक सर्वाधिक नुकसान उठाने वाली कंपनियां रहीं. आलोच्य सप्ताह के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और भारती एयरटेल के एमकैप में वृद्धि दर्ज की गई. बीते सप्ताह के दौरान TCS का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 45,535.19 करोड़ रुपये कम होकर 7,10,514.04 करोड़ रुपये पर आ गया.
इसके अलावा HDFC बैंक का मार्केट कैप 39,923.11 करोड़ रुपये घटकर 5,09,430.95 करोड़ रुपये और HDFC का 39,386.76 करोड़ रुपये कम होकर 2,92,664.08 करोड़ रुपये पर आ गया. इस दौरान ITC का m-cap 29,316.97 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 1,94,586.02 करोड़ रुपये, ICICI बैंक का 27,288.27 करोड़ रुपये गिरकर 2,18,670.85 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 26,457.32 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,33,132.42 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 25,221.54 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,90,651.15 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 17,696.12 करोड़ रुपये कम होकर 2,87,332.93 करोड़ रुपये पर आ गया.
ICICI Bank Q4 Results: बैंक को चौथी तिमाही में 1,221 करोड़ रुपये का मुनाफा, NPA भी घटा
RIL और एयरटेल को कितना फायदा
हालांकि, इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का m-cap 60,081.83 करोड़ रुपये बढ़कर 9,90,088.02 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 8,537.95 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,89,144.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही. इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, HDFC, एयरटेल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और ITC का स्थान रहा.