scorecardresearch

टॉप दस कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में 1.52 लाख करोड़ का इजाफा, जानें पैसा कमाने में कौन कंपनी रही सबसे आगे

इस हफ्ते मार्केट कैप के मामले में सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक को हुआ. एचडीएफसी ने दूसरी तिमाही में खासा मुनाफा कमाया.

इस हफ्ते मार्केट कैप के मामले में सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक को हुआ. एचडीएफसी ने दूसरी तिमाही में खासा मुनाफा कमाया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
टॉप दस कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में 1.52 लाख करोड़ का इजाफा, जानें पैसा कमाने में कौन कंपनी रही सबसे आगे

मार्केट कैप में इजाफे के मामले में एचडीएफसी बैंक सबसे आगे

बीएसई सेंसेक्स (BSE-SENSEX) की टॉप दस कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप (Market Cap)में पिछले हफ्ते 1,52,355.03 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे ज्यादा फायदा HDFC Bank और उसके बाद एसबीआई को हुआ. एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) के मार्केट कैप में 46,348.47 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह बढ़ कर 9,33,559.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) का मार्केट कैप 29,272.73 करोड़ रुपये बढ़कर 4,37,752.20 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 18,384.38 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 17,11,554.55 करोड़ पहुंच गया.

बैंकों के मार्केट कैप में दमदार इजाफा

ICICI बैंक का मार्केट कै 16,860.76 करोड़ रुपये बढ़कर 5,04,249.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का मार्केट कैप 15,944.02 करोड़ रुपये बढ़ कर 3,43,934.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मार्केट कैप 7,526,82 करोड़ रुपये बढ़कर 4,74,467.41 करोड़ रुपये हो गया.हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) का मार्केट कैप 1,997.15 करोड़ रुपये बढ़कर 6,22,359.73 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisment

HDFC Bank Q2 Result: एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 18 फीसदी बढ़ा, 9096 करोड़ रुपये पर पहुंचा

इन कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट

इस हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) का मार्केट कैप 1,19,849.27 करोड़ रुपये घटकर 13,35,838.42 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आने की वजह से सोमवार के कंपनी के शेयरों में छह फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी. इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 3,41,4,71 करोड़ रुपये घटकर 7,27,692.41 करोड़ रुपये हो गया. सोमवार को टीसीएस के शेयर छह फीसदी गिर गए थे. मार्केट की उम्मीदों को पूरा न कर पाने की वजह टीसीएस के शेयरों में गिरावट आई थी.

इन्फोसिस की वैल्यूएशन में भी गिरावट दर्ज की गई. यह 3414.71 करोड़ रुपये घट कर 7,27,692.41 करोड़ रुपये रह गई . मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद टीसीएस (TCS) का नंबर है. इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा का नंबर क्रमवार तरीके इसके बाद आता है.

D-Mart Q2 Result: दिग्गज निवेशक आरके दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट को बंपर मुनाफा, 113% बढ़कर 448 करोड़ हुआ

Sbi Hdfc Bank Infosys Reliance Indusrties