scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap 1.45 करोड़ रु बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

शीर्ष 10 कंपनियों में TCS का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक बढ़ा.

शीर्ष 10 कंपनियों में TCS का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक बढ़ा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap 1.45 करोड़ रु बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही.

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,45,194.57 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही. सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 37,692.7 करोड़ रुपये बढ़कर 9,46,632.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक बढ़ा.

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 34,425.67 करोड़ रुपये बढ़कर 6,09,039.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी के साथ एचडीएफसी का एमकैप 25,091.57 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,430.66 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 15,789.36 करोड़ रुपये बढ़कर 15,04,587.18 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 14,244.15 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,54,574.08 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 11,053.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,58,346 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का 4,064.73 करोड़ रुपये बढ़कर 4,92,243.78 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,832.51 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 4,33,480.32 करोड़ रुपये रहा.

Advertisment

Flipkart Big Billion days: 16 से 21 अक्टूबर तक चलेगी सेल, ग्राहकों को मिलेगी प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज

बाकी दो कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 4,009.84 करोड़ रुपये घटकर 2,35,871.02 करोड़ रुपये पर आ गया. एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मूल्यांकन 4,002.66 करोड़ रुपये घटकर 2,20,553.13 करोड़ रुपये पर आ गया. शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलाजीज का स्थान रहा.

M Capitalisation Tcs Market Capitalisation