scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap 1.2 लाख करोड़ रु से ज्यादा बढ़ा, TCS और इंफोसिस को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक तौर पर 1,28,503.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक तौर पर 1,28,503.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
eight of top ten companies market cap increased over 1.2 lakh crore TCS and infosys most benefitted

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक तौर पर 1,28,503.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक तौर पर 1,28,503.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस रहीं. हफ्ते के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 36,158.22 करोड़ रुपये बढ़कर 11,71,082.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही. इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 20,877.24 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,90,229.35 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 19,842.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,63,767.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन भी बढ़ा

समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 17,401.77 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 12,81,644.97 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 12,003.6 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,30,701.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ICICI बैंक की मार्केट वैल्युएशन 10,681.76 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,10,775.37 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की 6,301.56 करोड़ रुपये की वद्धि के साथ 3,57,573.74 करोड़ रुपये रही. हफ्ते के दौरान बजाज फाइनेंस ने 5,236.49 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 3,17,563.53 करोड़ रुपये रहा.

Advertisment

इस रुख के उलट HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,142.29 करोड़ रुपये घटकर 8,19,474.22 करोड़ रुपये रहा. HDFC की मार्केट वैल्युएशन 171.38 की गिरावट के साथ 4,56,569.82 करोड़ रुपये पर आ गई. कम कारोबारी सत्र वाले बीते हफ्ते में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,021.33 अंक या दो फीसदी चढ़ा. सोमवार और शुक्रवार को शेयर बाजार बंद थे. टॉप दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

Facebook यूजर्स सावधान! 60 लाख से ज्यादा भारतीयों के फोन नंबर, पर्सनल डेटा हुए ऑनलाइन लीक

इससे पिछली बार सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में सामूहिक रूप से 1,07,566.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी. इसमें से आधा नुकसान अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा था. हफ्ते के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूट गया था. टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और HDFC के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ था.

Tcs Infosys Market Capitalisation