scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap 72,442 करोड़ रु बढ़ा, इंफोसिस को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले हफ्ते 72,442.88 करोड़ रुपये बढ़ा है.

सेंसेक्स की टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले हफ्ते 72,442.88 करोड़ रुपये बढ़ा है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
eight of top ten most valuable companies m cap increased by 72,442 crore rupees infosys most benefitted

सेंसेक्स की टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले हफ्ते 72,442.88 करोड़ रुपये बढ़ा है.

सेंसेक्स की टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले हफ्ते 72,442.88 करोड़ रुपये बढ़ा है. इसमें सबसे बड़ा फायदा लेने वाली कंपनी इंफोसिस (Infosys) बनकर उभरी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप 10 में से केवल दो कंपनियां हैं, जिनमें शुक्रवार को खत्म हुए हफ्ते के लिए मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट देखी गई है.

इंफोसिस के बाद TCS, HDFC बैंक का स्थान

लाभ लेने वालों में, इंफोसिस का वैल्युएशन 24,962.94 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,85,564.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो टॉप 10 सबसे ज्यादा वैल्युएबल कंपनियों में सबसे ज्यादा है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट वैल्युएशन 18,458.26 करोड़ रुपये बढ़कर 11,30,763.01 करोड़ रुपये हो गया है. HDFC बैंक का वैल्युएशन 12,123.8 करोड़ रुपये बढ़कर 8,55,086.25 करोड़ रुपये हो गया है और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) 6,643.53 करोड़ रुपये बढ़कर 3,34,716.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Advertisment

HDFC का वैल्युएशन 4,435.47 करोड़ रुपये बढ़कर 4,62,992.20 करोड़ रुपये हो गया है. और कोटक महिंद्रा बैंक का वैल्युएशन 2,648.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,83,741.06 करोड़ रुपये हो गया है. ICICI बैंक के वैल्युएशन में 2,230.82 करोड़ रुपये जुड़े, जिससे इसका वैल्युएशन 4,23,733.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्युएशन 939.82 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 5,18,265.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

SBI Important Notice: 14 मार्च को एसबीआई अपग्रेड करेगा अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म को, ट्रांजैक्शन के लिए बैंक ने दिया यह सुझाव

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप घटा

इससे विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 25,294.37 करोड़ रुपये घटकर 13,55,784.49 करोड़ रुपये पर आ गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट वैल्युएशन 2,320.4 करोड़ रुपये गिरकर 3,40,206.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

सबसे ज्यादा वैल्युएशन वाली कंपनियों में, रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे टॉप पर रही, जिसके बाद, TCS, HDFC बैंक लिमिटेड, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फाइनेंस आते हैं. छुट्टी की वजह से छोटे हुए पिछले हफ्ते के दौरान 30 शेयर का BSE बेंचमार्क इंडैक्स में 386.76 प्वॉइंट्स या 0.78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बाजार गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बंद थे.

Infosys Market Capitalisation