/financial-express-hindi/media/post_banners/WwYTWz7ZsIDnZJ1iHmjf.jpg)
10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से आठ का मार्केट वैल्युएशन पिछले हफ्ते 1,38,976.88 करोड़ रुपये गिर गया है.
10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से आठ का मार्केट वैल्युएशन पिछले हफ्ते 1,38,976.88 करोड़ रुपये गिर गया है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक को सबसे बड़ा झटका लगा है. पिछले हफ्ते के दौरान, बीएसई बेंचमार्क में 933.84 प्वॉइंट्स या 1.83 फीसदी की गिरावट आई है.
TCS और हिंदुस्तान यूनिलीवर को फायदा
टॉप 10 कंपनियों में से, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड हफ्ते को अपने मार्केट वैल्युएशन में मुनाफे के साथ खत्म करने में सफल रही हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 35,976.08 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,19,808.41 करोड़ रुपये हो गया है. HDFC बैंक का वैल्युएशन 30,061.52 करोड़ रुपये गिरकर 8,25,024.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. और कोटक महिंद्रा बैंक में 20,787.22 करोड़ की गिरावट आई, और यह 3,62,953.84 करोड़ रुपये हो गया है.
ICICI बैंक का वैल्युएशन 18,172.67 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,05,561.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. और इंफोसिस का 12,460.17 करोड़ रुपये घटकर 5,73,104.03 करोड़ रुपये पर आ गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का वैल्युएशन 9,013.86 करोड़ रुपये कम होकर 3,31,192.33 करोड़ हो गया. और HDFC 6,313.77 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,56,678.43 करोड़ रुपये हो गया है.
Mustard Prices: सरसों और बिगाड़ेगा रसोई का बजट, इन वजहों से भाव में तेजी आने का अनुमान
किसकी क्या स्थिति ?
बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,191.59 करोड़ रुपये घटकर 3,28,524.59 करोड़ रुपये पर आ गया. दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर के वैल्युएशन में 25,294.91 करोड़ रुपये जुड़े, जिससे यह 5,43,560.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. टीसीएस का मार्केट कैप 2,348.9 करोड़ रुपये बढ़कर 11,33,111.91 करोड़ रुपये पर आ गया.
टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग को देखें तो, रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा मूल्य वाली कंपनी रही है, जिसके बाद, TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस लिमिटेड इस क्रम में आते हैं.
इससे पिछली बार सेंसेक्स की टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले हफ्ते 72,442.88 करोड़ रुपये बढ़ा था. इसमें सबसे बड़ा फायदा लेने वाली कंपनी इंफोसिस (Infosys) बनकर उभरी थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप 10 में से केवल दो कंपनियां हैं, जिनमें इस हफ्ते के लिए मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट देखी गई थी.
(Input: PTI)