scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap 1.94 लाख करोड़ रु बढ़ा, RIL को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1.94 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1.94 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
eight of top ten valuable companies market cap increased by 1.94 lakh crore reliance industries get most benefit

सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ है.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1.94 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ है. वहीं दूसरी ओर, HDFC बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है. हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 60,034.51 करोड़ रुपये बढ़कर 13,81,078.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

TCS और कोटक महिंद्रा बैंक का भी बढ़ा

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 41,040.98 करोड़ रुपये बढ़कर 11,12,304.75 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 28,011.19 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,81,092.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 16,388.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,17,325.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंफोसिस का मार्केट कैप 27,114.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,60,601.26 करोड़ रुपये पर और ICICI बैंक का 8,424.22 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,21,503.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisment

इसी तरह HDFC का मार्केट वैल्युएशन 1,038 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,58,556.73 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 12,419.32 करोड़ रुपये बढ़कर 3,28,072.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इंफोसिस-रिलांयस के बाद TVS Motor Company ने लिया बड़ा फैसला, एंप्लाई और उनके परिवार को लगवाएगी फ्री में Covid-19 Vaccine

इन कंपनियों को नुकसान

दूसरी तरफ, HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,590.08 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,42,962.45 करोड़ रुपये पर आ गया. SBI का मार्केट वैल्युएशन 5,711.75 करोड़ रुपये घटकर 3,42,526.59 करोड़ रुपये रह गया. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, SBI तथा बजाज फाइनेंस का स्थान रहा है. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी का उछाल आया है.

इससे पहले पिछली बार सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,19,920.71 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी. हफ्ते के दौरान सेंसेक्स तीन फीसदी से ज्यादा टूट गया था. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में ही बढ़ोतरी हुई थी.

(Input: PTI)

Reliance Indusrties