scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap 81,250 करोड़ रु बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

देश की 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते संयुक्त तौर पर 81,250.83 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

देश की 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते संयुक्त तौर पर 81,250.83 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
eight of top ten valuable companies market cap increased by 81,250 crore TCS most benefitted

देश की 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते संयुक्त तौर पर 81,250.83 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

देश की 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते संयुक्त तौर पर 81,250.83 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इसमें सर्वाधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही. शुक्रवार को खत्म हफ्ते में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इन्फोसिस को बाजार पूंजीकरण के मामले में नुकसान हुआ. बाकी आठ कंपनियां TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक फायदे में रहे.

किन कंपनियों को फायदा ?

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन पिछले हफ्ते 34,623.12 करोड़ रुपये उछलकर 11,58,542.89 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का m-cap 13,897.69 करोड़ रुपये बढ़कर 5,66,950.71 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 13,728.03 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50, 310.13 करोड़ रुपये जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,213.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,52,756.84 करोड़ रुपये रहा.

Advertisment

ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,428.5 कराड़ रुपये बढ़कर 4,19,776.85 करोड़ रुपये जबकि भारतीय स्टेट बैंक का m-cap 4,239.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,19,679.59 करोड़ रुपये रहा. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकण पिछले हफ्ते 2,797.59 करोड़ रुपये बढ़कर 3,31,436 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का एमकैप 1,323.64 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,80,174.61 करोड़ रुपये रहा.

आयात-निर्यात करने वाले कारोबारियों को बड़ी राहत, 30 जून तक बिना बांड कर सकेंगे विदेशों से कारोबार

RIL, इन्फोसिस का वैल्युएशन घटा

इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण पिछले हफ्ते 40,033.57 करोड़ रुपये घटकर 12,24,336.42 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की बजार हैसियत 639.11 करोड़ रुपये घटकर 5,76,228.85 करोड़ रुपये रहा. पिछले हफ्ते, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 424.11 यानी 0.86 फीसदी मजबूत हुआ. टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीअईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा.

Market Capitalisation