/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Dav03zb60NUmz9TZ0uet.jpg)
जून महीने में ज्यादातर ट्रेडिंग डे पर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. (image: pixabay)
Short Term Stock Tips: शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव है. सिर्फ जून महीने में ही सेंसेक्स में 2900 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. निवेशकों का पैसा आए दिन बाजार में डूब रहा है. बाजार में रह रहकर तेजी आ भी रही है तो यह टिक नहीं पा रही. महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. ऐसे में एक्सपर्ट निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में तेजी या गिरावट का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Elecon Engineering, Indus Towers शामिल हैं. जबकि ACC Limited, Pidilite Industries में बिकवाली की सलाह है.
Elecon Engineering Company
CMP: 258 रुपये
Buy Range: 252-247 रुपये
Stop loss: 233 रुपये
Upside: 12%-18%
वीकली चार्ट पर शेयर ने 220 के लेवल के पास से राउंडिंग बॉटम ब्रेकआउट किया है और इसके पार टिका है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 280-295 का भाव दिखा सकता है.
Indus Towers
CMP: 211 रुपये
Buy Range: 211-206 रुपये
Stop loss: 195 रुपये
Upside: 8%–13%
डेली चार्ट पर शेयर ने 2 महीने के कंसोलिडेशन रेंज (208-195) का 208 के लेवल के पास ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20 और 50 SMA के पार बना हुआ है जो अपसाइड मोमेंटम को सपोर्ट कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 225-235 का भाव दिखा सकता है.
ACC Limited
CMP: 2066 रुपये
Sell Range: 2070-2110 रुपये
Stop loss: 2160 रुपये
Downside: 5%–8%
डेली चार्ट पर शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर 2100 के लेवल पर मल्टीपल सपोट्र लेवल का ब्रेकआउट किया है. शेयर में पिछले कुछ दिनों से सप्लाई प्रेशर बना था. यह ब्रेकआउट बढ़े वॉल्यूम के साथ हुआ है जो सेलिंग प्रेशर बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 अैर 200 डे SMA के नीचे है जो बियरिश सेंटीमेंट दिखाता है. शेयर आगे 1980-1930 के लेवल तक कमजोर हो सकता है.
Pidilite Industries
CMP: 2003 रुपये
Sell Range: 2030-2070 रुपये
Stop loss: 2145 रुपये
Downside: 6%–10%
वीकली चार्ट पर शेयर ने लोअर टॉप्स एंड बॉटम फार्मेशन कंफर्म किया है. वहीं शेयर अपने 1 साल के मल्टीपल सपोर्ट लेवल 2100-2080 से नीचे आ गया है. शेयर अपने 20, 50, 100 अैर 200 डे SMA के नीचे है जो बियरिश सेंटीमेंट दिखाता है. शेयर आगे 1930-1850 के लेवल तक कमजोर हो सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)