/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/dhhJxeTLwYWVRUC1gUDK.jpg)
Electronics Mart India के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.
Electronics Mart India Last Day Subscription Status, GMP: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. यह इश्यू अपने चौथे और आखिरी दिन करीब 33 गुना या 3281 फीसदी भर चुका है. आईपीओ 4 का खुला था और आज 7 अक्टूबर को बंद हो रहा है. लेकिन Electronics Mart India के शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में आज भाव कुछ घट गया है, हालांकि क्रेज बरकरार है. आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये है. आईपीओ के लिए 56-59 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. ब्रोकरेज भी इसे लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं.
अबतक 32.81 गुना हुआ सब्सक्राइब
Electronics Mart India के आईपीओ को अबतक 3281 फीसदी बोली मिली है यानी यह 32.81 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 57.70 गुना भरा है. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 15 गुना भरा है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 41.16 गुना भर चुका है.
ग्रे मार्केट में 50% प्रीमियम पर शेयर
ग्रे मार्केट में Electronics Mart IPO का क्रेज है, लेकिन शेयर का भाव कुछ घटा है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि गुरूवार को यह 35 रुपये के प्रीमियम पर था. फिलहाल अपर प्राइस बैंड 59 रुपये के लिहाज से यह 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी शेयर की शनदार लिस्टिंग हो सकती है. सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 14 अक्टूबर को शेयर आएंगे. स्टॉक मार्केट में इसकी लिस्टिंग 17 अक्टूबर को हो सकती है. आनंद राठी एडवाइजर, IIFL Securities और JM Financial इस इश्यू के लिए लीड मैनेजर्स हैं.
कंपनी के साथ की ट्रिगर
EMIL एक फोकस्ढ रीजनल कंज्यूमर ड्यूरेबल रिटेलर है, जिसकी प्रेजेंस आंध्र प्रदेश के 14 शहरों, तेलंगाना के 20 शहरों और एनसीआर के 2 शहरों में है. कुल 36 शहरों में कंपनी के 112 स्टोर हैं. 1.12 मिलियन वर्ग फीट में कंपनी का रिटेल एरिया है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बेहतर है. कंपनी अभी 70 इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रॉन्ड के साथ जुड़ी है.
क्या है रिस्क
Electronics Mart के साथ पहला रिस्क यह है कि कंपनी का फोकस पैन इंडिया की बजाए रीजन विशेष पर है. कंपनी के स्टोर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही हैं. वहीं अब e-commerce कंपनियों से कठिन प्रतियोगिता मिल रही है.