/financial-express-hindi/media/post_banners/XrttqKL5NORtRGxp1B65.jpg)
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ 4 अक्टूबर को खुलेगा.
Electronics Mart India IPO Price Band: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ 4 अक्टूबर को खुलेगा. आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये है. यह 7 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. Electronics Mart India ने आईपीओ के लिए 56-59 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जाएंगे. इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है.
एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 3 अक्टूबर को खुलेगा. वहीं आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 12 अक्टूबर को होगा. सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 14 अक्टूबर को शेयर आएंगे. स्टॉक मार्केट में इसकी लिस्टिंग 17 अक्टूबर को हो सकती है. आनंद राठी एडवाइजर, IIFL Securities और JM Financial इस इश्यू के लिए लीड मैनेजर्स हैं.
फंड का कहां होगा इस्तेमाल
आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसमेंसे 111.44 करोड़ का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए और 220 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा. वहीं 55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.
किसके लिए कितना रिजर्व
Electronics Mart India के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है, जबकि 35 फीसदी हिस्स रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. इसमें 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. कंपनी की परिचालन आय 2021-22 के दौरान 36 फीसदी बढ़कर 434.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 103.89 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी के 36 शहरों में 112 स्टोर
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने 'बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स' के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के साथ की थी. कंपनी 36 शहरों मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एनसीआर में 1.12 मिलियन वर्ग फुट के रिटेल बिजनेस एरिया में 112 स्टोर संचालित और प्रबंधित कर रही है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us