scorecardresearch

Electronics Mart India Listing: इस शेयर ने बाजार में की दमदार एंट्री, लिस्टिंग पर 52% मिला रिटर्न, शेयर में बने रहें या बेच दें?

Electronics Mart India Stock Price: इश्‍यू प्राइस से Electronics Mart का स्‍टॉक 52% प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ है. एक्‍सपर्ट के अनुसार एग्रेसिव इन्‍वेस्‍टर्स इसे लॉन्‍ग टर्म में बनाए रख सकते हैं.

Electronics Mart India Stock Price: इश्‍यू प्राइस से Electronics Mart का स्‍टॉक 52% प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ है. एक्‍सपर्ट के अनुसार एग्रेसिव इन्‍वेस्‍टर्स इसे लॉन्‍ग टर्म में बनाए रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Electronics Mart India Listing: इस शेयर ने बाजार में की दमदार एंट्री, लिस्टिंग पर 52% मिला रिटर्न, शेयर में बने रहें या बेच दें?

Electronics Mart India के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है.

Electronics Mart India Share Price: इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India ) के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 59 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 89.40 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग 51 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. हर शेयर पर निवेशकों को एक झटके में ही 51 फीसदी का रिटर्न मिला है. सवाल उठता है कि वोलेटाइल मार्केट में ठीक ठाक रिटर्न मिलने के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए. बता दें कि इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. यह कुल 72 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.

शेयर में क्‍या करें?

Swastika Investmart Ltd के सीनियर टेक्निकल एनालिस्‍ट प्रवेश गौर का कना है कि इश्‍यू प्राइस की तुलना में Electronics Mart 52 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ है. निवेशकों के इंटरेस्‍ट के चलते लिस्टिंग मजबूत हुई है. आईपीओ का वैल्‍युएशन बेहतर है, ग्रोथ आउटलुक मजबूत है, जिससे निवेशकों का भरोसा इश्‍यू के दौरान देखने को मिला. लिस्टिंग के बाद कंपनी का मुकाबल पियर्स Reliance Retail, Croma जैसी कंपनियों से होगा. यह कंपनी भारत में चौथी सबसे बड़ी कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है, जिसके अधिकांश स्टोर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्थित हैं.

Advertisment

भारत में इस सेक्‍टर में ग्रोथ का एक लंबा रनवे है. फिर भी, इलेक्ट्रॉनिक और कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स बाजार बेहद प्रतिस्पर्धी है. ऐसे में अगर आप एग्रेसिव इन्‍वेस्‍टर हैं तो शेयर को आगे के लिए रख सकते हैं. नहीं तो लिस्टिंग पर मिलने वाले मुनाफे को लॉक करने की सलाह है. जिन्‍होंने सिर्फ लिस्टिंग गेंस के लिए इसमें पैसे लगाए थे, उन्‍हें 77 रुपये पर स्‍टॉप लॉस लगाना चाहिए.

HDFC Bank Stock Price: इस दिग्‍गज बैंक में 30% रिटर्न पाने का मौका, शेयर में तेजी आने के पीछे ये है वजह

Electronics Mart India को मिला था मजबूत रिस्‍पांस

इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्‍पांस मिला था. ओवरआल यह इश्‍यू 72 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व था और यह 169.54 गुना भरा. 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह कुल 19.72 गुना भरा था. जबकि 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशन इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व था और यह 63.59 गुना भरा था.

(Disclaimer: आईपीओ के बारे में सलाह एक्‍सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)