/financial-express-hindi/media/post_banners/hwG5LIqcKCY6Dffi9jzN.webp)
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
Electronics Mart India IPO: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस आईपीओ को इश्यू के आखिरी दिन 71.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को 12 अक्टूबर यानी बुधवार को शेयर अलॉट हो सकते हैं. वहीं, इसके लिए रिफंड गुरुवार से शुरू होने की उम्मीद है. शुक्रवार तक निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग 17 अक्टूबर को होने की संभावना है. आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये है. आईपीओ के लिए 56-59 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया था. ब्रोकरेज भी इसे लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं.
ग्रे मार्केट का हाल
ग्रे मार्केट में Electronics Mart IPO का क्रेज बना हुआ है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. फिलहाल अपर प्राइस बैंड 59 रुपये के लिहाज से यह 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी शेयर की शानदार लिस्टिंग हो सकती है. 30 रुपये के प्रीमियम के हिसाब से कंपनी के एक शेयर की कीमत 89 रुपये हो सकती है. आनंद राठी एडवाइजर, IIFL Securities और JM Financial इस इश्यू के लिए लीड मैनेजर्स हैं.
निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स
500 करोड़ रुपये के Electronics Mart IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. इसे 26,500 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिलीं है. इश्यू को 71.93 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस तरह, साल 2022 में इस आईपीओ को दूसरी सबसे ज्यादा बोलियां मिली है. पहले नंबर पर हर्षा इंजीनियर्स है, जिसे 74.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. Electronics Mart IPO को QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स) ने 169.54 गुना, NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) ने 63.59 गुना और खुदरा निवेशकों ने 19.72 गुना सब्सक्राइब किया है.
विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से
- शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
- लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
- फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Electronics Mart डालना होगा.
- उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
- उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
- अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
विकल्प 2: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर
- इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
- लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
- ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Electronics Mart टाइप करें.
- इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
- फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.