scorecardresearch

Electronics Mart IPO: आपको 59 रु के शेयर में क्‍यों लगाना चाहिए दांव? ग्रे मार्केट से भी बंपर लिस्टिंग के संकेत

ब्रोकरेज हाउस ने Electronics Mart के IPO में सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इश्‍यू का वैल्‍युएशन पियर की तुलना में बेहतर है.

ब्रोकरेज हाउस ने Electronics Mart के IPO में सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इश्‍यू का वैल्‍युएशन पियर की तुलना में बेहतर है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Electronics Mart IPO: आपको 59 रु के शेयर में क्‍यों लगाना चाहिए दांव?  ग्रे मार्केट से भी बंपर लिस्टिंग के संकेत

ग्रे मार्केट में Electronics Mart India का शेयर हाई प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

Electronics Mart India GMP, Should You Subscribe IPO: कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ मंगलवार यानी 4 अक्टूबर को खुलेगा. यह 7 अक्‍टूबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये है. इसमें 500 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जाएंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 56-59 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. वहीं ग्रे मार्केट में Electronics Mart India का शेयर हाई प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज भी इसे लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ आज ही यानी 3 अक्‍टूबर को खुल रहा है.

ग्रे मार्केट में 50% प्रीमियम पर शेयर

ग्रे मार्केट में Electronics Mart IPO का क्रेज है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 59 रुपये के लिहाज से यह 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट से शेयर के बंपर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. बता दें कि सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 14 अक्‍टूबर को शेयर आएंगे. स्‍टॉक मार्केट में इसकी लिस्टिंग 17 अक्‍टूबर को हो सकती है. आनंद राठी एडवाइजर, IIFL Securities और JM Financial इस इश्‍यू के लिए लीड मैनेजर्स हैं.

Advertisment

Banking Stocks: निवेश के लिए चुनें बेस्‍ट 7 बैंकिंग स्‍टॉक, दमदार आउटलुक के चलते मिलेगा हाई रिटर्न

वैल्‍युएशन पियर की तुलना में बेहतर

ब्रोकरेज हाउस एंजल वन ने Electronics Mart के IPO में सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकोज हाउस का कहना है कि Electronics Mart का वैल्‍युएशन पियर आदित्‍य विजन की तुलना में बेहतर दिख रहा है. कंपनी का रेवेन्‍यू ग्रोथ पिछले 2 साल में 17 फीसदी CAGR से बढ़ा है. रिटर्न ऑन इक्विटी बेहतर है, वहीं कार्ड पर एक्‍सपेंशन प्‍लान भी है. कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्‍टर को देखते हुए इसमें सब्‍सक्रारइब करने की सलाह है.

डिमांड बढ़ने का मिलेगा फायदा

ब्रोकरेज केआर चोकसे ने Electronics Mart के IPO में सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑर्गेनाइज्‍ड कंज्‍यूमर ड्यूरेबल इंडस्‍ट्री में EMIL रीजनल प्‍लेयर है. कंपनी का फोकस आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और NCR रीजन पर है. मिड टर्म में डिमांड बढ़ने का फायदा कंपनी को मिलेगा. वहीं लॉन्‍ग टर्म की बात करें तो मैक्रोइकोनॉमिक पैटर्न बेहतर होने से कंपनी में भी अच्‍छी ग्रोथ की उम्‍मीद है. कंपनी का फाइनेंशियल मेट्रिक्‍स भी बेहतर है और लीडिंग ब्रॉन्‍ड के साथ बेहतर रिलेशन का भी फायदा मिलेगा. NCR रीजन में स्‍टोर बढ़ाने, डेट कम करने और नए वेयरहाउस जोड़ने का प्‍लान कंपनी को और मजबूती देगा.

किसके लिए कितना रिजर्व

Electronics Mart India के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है, जबकि 35 फीसदी हिस्‍स रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. इसमें 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशन इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है. कंपनी की परिचालन आय 2021-22 के दौरान 36 फीसदी बढ़कर 434.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 103.89 करोड़ रुपये हो गया है.

फंड का कहां होगा इस्‍तेमाल

आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसमेंसे 111.44 करोड़ का इस्‍तेमाल कैपिटल एक्‍सपेंडिचर के लिए और 220 करोड़ का इस्‍तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा. वहीं 55 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.

कंपनी के 36 शहरों में 112 स्टोर

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने ‘बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स’ के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के साथ की थी. कंपनी 36 शहरों मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एनसीआर में 1.12 मिलियन वर्ग फुट के रिटेल बिजनेस एरिया में 112 स्टोर संचालित और प्रबंधित कर रही है.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Investments Retail Investors Ipo