/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/lXLLLMOeFCn75Idud3FH.jpg)
Elin Electronics का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक खुला रहेगा.
Elin Electronics IPO Open Today: आईपीओ (IPO) मार्केट में इस हफ्ते भी एक्शन जारी है. आज 20 दिसंबर को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज प्रावाइडर एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. इसमें निवेशक 22 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे. इश्यू का साइज 475 करोड़ रुपये है. वहीं इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक लॉट साइज में 60 शेयर होंगे. 30 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग शेयर बाजार में होनी है. फिलहाल अगर आप निवेश का मन बना रहे हैं तो पहले एक्सपर्ट की राय जान लें.
आईपीओ पर न्यूट्रल रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग ने Elin Electronics के IPO पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के साथ रिस्क फैक्टर यह है कि इसका ज्यादातर रेवेन्यू चुनिंदा क्लाइंट से ही आता है. वहीं यह कंपनी बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी बाजार में ऑपरेट करती है. हालांकि कंपनी का प्लान नए प्रोडक्ट के जरिए कस्टमर बेस बढ़ाने पर है. कंपनी के अपने कस्टमर से बेहतर रिलेशन हैं. कंपनी मेडिकल डायग्नोस्टिक कार्ट्रिजेज एंड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज में एक्सपेंशन करने जा रही है.
कंपनी के फाइनेंशियल भी ठीक हैं. FY20-22 के दौरान रेवेन्यू और PAT 18% और 19.3% CAGR से बढ़ा है. वैल्युएशन की बात करें तो इसका P/Et 25x FY22 EPS पर ट्रेड कर रहा है.
PolicyBazaar का शेयर दे सकता है 100% रिटर्न, IPO से आधी कीमत पर कर रहा है ट्रेड
आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग
Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि कंपनी की अपने सेक्टर में मार्केट पोजिशन स्टेबल है. कस्टमर रिलेशनशिप भी मजबूत है. फाइनेंशियल की बात करें तो इसमें स्टेबिलिटी है. हालांकि कंपनी का ऑपरेशन बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाले बाजारों में है. वहीं रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा सेलेक्टेड क्लाइंट से आता है. हालांकि वैल्युएशन वाजिब है. हर पहलू को देखते हुए इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह है.
Mutual Funds के लिए BFSI स्टॉक बने फेवरेट, SBI, HDFC Bank समेत इन 10 शेयरों में जमकर लगाए पैसे
कम से कम कितना निवेश जरूरी
Elin Electronics के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 60 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 14,820 रुपये जरूरी है. अधिकतम 14 लॉट के लिए 207,480 रुपये निवेश कर सकते हैं.
IPO- नए शेयर के अलावा OFS भी
Elin Electronics ने अपने आईपीओ का साइज घटाकर 475 करोड़ रुपये किया है. आईपीओ के तहत कंपनी 175 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए करेंगे. पहले कंपनी 760 करोड़ का आईपीओ लाने वाली थी. हिस्सेदारी बेचने वालों में मौजूदा प्रमोटर्स वसुधा सेठिया, कमल सेठिया, सुमन सेठिया, विजय सिंह सेठिया, कमल सेठिया एंड सन्स एचयूएफ और अन्य शामिल हैं.
किसके लिए कितना रिजर्व
Elin Electronics के आईपीओ में 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स (NIIs) और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत व्यय के लिए और मौजूदा प्लांट्स को अपग्रेड करने में करेगी.
क्या करती है कंपनी
Elin Electronics भारत में कई प्रमुख ब्रॉन्ड के लिए लाइट, पंखे और अन्य छोटे-मोटे किचन अप्लाइंस बनाती है. एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. जबकि KFin Technologies को इस इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.