scorecardresearch

Elin Electronics: साल की आखिरी लिस्टिंग कमजोर, IPO में पैसा लगाने वालों को हुआ नुकसान, शेयर बेच दें या बने रहें?

Elin Electronics: एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर बीएसई पर 4 रुपये डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ. यह लगातार 6वां आईपीओ है, जिसकी बाजार में एंट्री सुस्‍त या कमजोर रही.

Elin Electronics: एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर बीएसई पर 4 रुपये डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ. यह लगातार 6वां आईपीओ है, जिसकी बाजार में एंट्री सुस्‍त या कमजोर रही.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Elin Electronics: साल की आखिरी लिस्टिंग कमजोर, IPO में पैसा लगाने वालों को हुआ नुकसान, शेयर बेच दें या बने रहें?

IPO REturn: साल के आखिर में आईपीओ मार्केट का रिटर्न पटरी से उतर गया है.

Elin Electronics Listing Today: साल के आखिर में आईपीओ मार्केट का रिटर्न पटरी से उतर गया है. आज साल की आखिरी स्‍टॉक मार्केट लिस्टिंग भी कमजोर रही. इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज प्रावाइडर एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) का शेयर बीएसई पर 4 रुपये डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ है. इश्‍यू प्राइस 247 रुपये था, जबकि यह 243 रुपये यानी करीब 1.5 फीसदी कमजोर होकर लिस्‍ट हुआ. यह लगातार 6वां आईपीओ (IPO) है, जिसकी शेयर बाजार में एंट्री कमजोर रही. फिलहाल निवेशकों के मन में सवाल है कि अब शेयर में क्‍या करें.

निवेशकों को ठीक ठाक मिला था रिस्‍पांस

Elin Electronics के आईपीओ को भी निवेशकों का बेहतर रिस्‍पांस मिला था. यह ओवरआल 3.09 गुना भरा था. इश्‍यू का 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व था और यह 4.51 गुना भरा. 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व था और यह सिर्फ 3.29 गुना भरा. 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 2.20 गुना भरा.

निवेशक क्‍या करें?

Advertisment

Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्‍ट प्रवेश गौर का कहना है कि कंपनी बाजार में अच्‍छे से स्‍टेबलिश है और कस्‍टमर बेस मजबूत है. कंपनी के फाइनेंशियल भी बेहतर हैं. रेवेन्‍यू ग्रोथ मजबूत है और मार्जिन स्‍टेबल है. हालांकि ज्‍यादातर रेवेन्‍यू चुनिंदा कस्‍टमर्स से ही आता है. इश्यू का पी/ई वैल्यूएशन 25.75 था, जो पियर्स की तुलना में आकर्षक है. फिलहाल लिस्टिंग प्रीमियम के लिए पैसा लगाने वालों को अपना स्टॉप लॉस 235 पर रखकर चलने की सलाह है.

Upcoming IPO: 2023 में रहेगा जोरदार एक्‍शन, लॉन्‍च हो सकते हैं 2022 से डबल आईपीओ, लिस्‍ट में ये बड़े नाम

आईपीओ पर मिली जुली थी राय

ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग ने Elin Electronics के IPO पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी थी. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के साथ रिस्‍क फैक्‍टर यह है कि इसका ज्‍यादातर रेवेन्‍यू चुनिंदा क्‍लाइंट से ही आता है. वहीं यह कंपनी बहुत ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी बाजार में ऑपरेट करती है. हालांकि कंपनी का प्‍लान नए प्रोडक्‍ट के जरिए कस्‍टमर बेस बढ़ाने पर है. कंपनी के फाइनेंशियल भी ठीक हैं.

Investment: SBI की सुपरहिट 5 निवेश स्कीम, 2022 में मिला है 29% तक रिटर्न, क्‍या आपने किया है निवेश

वहीं Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना ने सब्‍सक्राइब रेटिंग दी थी. उनका कहना है कि कंपनी की अपने सेक्‍टर में मार्केट पोजिशन स्‍टेबल है. कस्‍टमर रिलेशनशिप भी मजबूत है. में स्‍टेबिलिटी है. हालांकि कंपनी का ऑपरेशन बहुत ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धा वाले बाजारों में है.

आखिरी 5 शेयरों की भी लिस्टिंग भी रही सुस्‍त

इसके पहले भी 4 नए शेयरों की लिस्टिंग कमजोर हुई थी. इनमें KFin Tech, Sula Vineyards, Abans Holdings, Landmark Cars, Uniparts India शामिल हैं. KFin Tech का शेयर IPO प्राइस 366 रुपये की तुलना में 369 रुपये पर लिस्‍ट होने के बाद फिसलकर 361 रुपये पर आ गया. शराब बनाने वाली लीडिंग कंपनी Sula Vineyards का शेयर बीएसई पर 358 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ. जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 357 रुपये था. है.

Abans Holdings का शेयर आईपीओ प्राइस 270 रुपये के भाव पर ही लिस्‍ट हुआ था. अभी शेयर इश्‍यू प्राइस से 25 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. Landmark Cars Ltd का शेयर बीएसई पर 7 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ. IPO प्राइस 506 रुपये था, जबकि यह 471 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. Uniparts India का शेयर इश्‍यू प्राइस 577 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 540 रुपये पर बंद हुआ.

Stock Market Ipo