scorecardresearch

Elon Musk बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जुकरबर्ग को पीछे छोड़ा; मुकेश अंबानी भी टॉप 10 में शामिल

एलन मस्क अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

एलन मस्क अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
elon musk becomes third richest person in world ahead of mark zuckerberg mukesh ambani on eighth spot

एलन मस्क अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. (Image: Reuters)

elon musk becomes third richest person in world ahead of mark zuckerberg mukesh ambani on eighth spot एलन मस्क अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. (Image: Reuters)

एलन मस्क (Elon Musk) अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स के मुताबिक, अब इस सूची में उनसे आगे केवल माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस हैं. टेस्ला के सीईओ नेफेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ा है. इसकी वजह टेस्ला के शेयरों में स्टॉक स्प्लिट में जाने के बाद के बढ़ोतरी आना है. अब टेस्ला की मार्केट वैल्यू बढ़कर 464 अरब डॉलर हो गई है और इसने रिटेल की बड़ी कंपनी वॉलमार्ट को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment

टेस्ला अब राजस्व के हिसाब से भी अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. इसके कारण ही एलन मस्क की कुल नेटवर्थ अब 115 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स के मुताबिक, उन्होंने जुकरबर्ग को पछाड़ा जिनकी दौलत 111 अरब डॉलर है.

जेफ बेजोस टॉप पर बरकरार

हाालंकि, उन्हें अभी दुनिया में नंबर 1 के पायदान पर पहुंचने में तेजी से आगे बढ़ना होगा. टॉप पर मौजूद जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 202 अरब डॉलर है. वहीं, बिल गेट्स की नेटवर्थ 125 अरब डॉलर पर बनी हुई है.

इस साल एलन मस्क की दौलत में काफी बढ़ोतरी हुई है. उनकी नेटवर्थ में 87.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि टेस्ला के शेयर लगभग 500 फीसदी बढ़े हैं. उनको 50 अरब डॉलर अतिरिक्त मिलेंगे अगर उनके पे पैकेज में तय किए गए सभी लक्ष्य पूरे हो जाते हैं. 49 साल के मस्क ने किसी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में होने वाली सबसे बड़ी कॉरपोरेट डील हासिल की थी.

AGR: SC से टेलिकॉम कंपनियों को बड़ी राहत, बकाया चुकाने के लिए मिला 10 साल; Airtel 5% चढ़ा

टेस्ला के शेयरों में तेज बढ़ोतरी

टेस्ला के शेयरों में बढ़ोतरी का कारण महामारी के बाद लॉकडाउन के दौरान रिटेल निवेश में बढ़ोतरी होना है. निवेशकों के बीच टेस्ला बहुत लोकप्रिय रही है. केवल अमेरिका ही नहीं, बल्कि दक्षिण कोरिया के रिटेल निवेशकों ने भी ऑटो मेकर के शेयरों में रूचि दिखाई है.

इस सूची में मुकेश अंबानी आठवें नंबर पर मौजूद हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 79.8 अरब डॉलर बनी हुई है. इससे पहले अगस्त में वे इस सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए थे, जब उनकी 80.6 अरब डॉलर पर थी.

Elon Musk Bill Gates Mark Zuckerberg Mukesh Ambani