scorecardresearch

Twitter से डील रद्द होने पर एलन मस्क की नई दलील, अब दिया ‘व्हिसल ब्लोअर’ की शिकायत का हवाला

एलन मस्क की ओर से एक सील बंद लिफाफे में कोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें उन्होंने कोर्ट से ट्विटर के खिलाफ याचिका में कुछ संशोधन की मांग की है.

एलन मस्क की ओर से एक सील बंद लिफाफे में कोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें उन्होंने कोर्ट से ट्विटर के खिलाफ याचिका में कुछ संशोधन की मांग की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Elon Musk, Twitter, tesla, whistleblower, reason, cancel $44 billion, deal

टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने कोर्ट में ट्विटर के खिलाफ दायर अपनी याचिका में एक नए दावे को शामिल किये जाने की अपील की है. एलन मस्क ने याचिका में ट्विटर के साथ डील रद्द किये जाने के लिए व्हिसल-ब्लोअर द्वारा किये गए नए खुलासों का हवाला दिया है. एलन ने कहा कि इन खुलासों के आधार पर ही उनकी कंपनी द्वारा ट्विटर के साथ 44 बिलियन डॉलर की डील को रद्द करने का फैसला लिया गया है. 

एलन मस्क की ओर से एक सील बंद लिफाफे में कोर्ट में याचिका दायर की गई है. सील बंद लिफाफे में दायर अपनी अपील में एलन मस्क ने कोर्ट से ट्विटर के खिलाफ उसकी याचिका में कुछ संशोधन की मांग की है. इस अपील में एलन मस्क ने नए व्हिसल-ब्लोअर का हवाला देते हुए कहा कि व्हिसल ब्लोअर द्वारा ट्विटर के संबंध में किये गए नए खुलासों के चलते ही उनकी कंपनी टेस्ला ने ट्विटर के साथ 44 बिलियन डॉलर की डील को रद्द करने का फैसला लिया हैं.

Advertisment

जबकि ट्विटर ने एलन मस्क के उन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें एलन ने ट्विटर पर समझौते के नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया था. ट्विटर ने टेस्ला से समझौते के तहत डील को पूरा किये जाने की मांग की. असल में इससे पहले ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख पीटर जटको ने ‘व्हिसल ब्लोअर’ शिकायत में खुलासा किया था कि ट्विटर को कई बार फर्जी व स्पैम खातों के बारे में शिकायत मिल रही थी, लेकिन ट्विटर के अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

जटको द्वारा अमेरिकी जांच अधिकारियों को बताया गया कि ट्विटर द्वारा साइबर सुरक्षा के लिए जरूरी कदमों को तो दरकिनार किया ही गया, साथ ही गलत खबरें फैलाने वाले फेक खातों पर नकेल कसने में भी बड़ी लापरवाही की गई. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक एलन मस्क ने मुकदमे की सुनवाई एक महीने के लिए आगे बढ़ाए जाने का अनुरोध भी किया है.

Elon Musk Twitter Twitter Updates Tesla Motors Tesla