/financial-express-hindi/media/post_banners/KOszdfTStWdqL5aOCHXL.jpg)
इमामी का शेयर आपकी पॉकेट गर्म रखकर आपको ठंडा-ठंडा कूल कूल अहसास कराएगा.
Emami Outlook: बोरोप्लस (Boroplus) बनाने वाली कंपनी इमामी (Emami) के शेयरों में निवेश पर 25 फीसदी मुनाफा कमाने का सुनहरा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इमामी के हालिया कारोबारी सौदे से इसके शेयरों में तेज उछाल देखने को मिल सकती है. इमामी ने गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले पाउडर के लोकप्रिय ब्रांड डर्मीकूल (Dermicool) को इसकी कंपनी रेकिट बेंकिसर इंडिया (Reckitt Benckiser India) से खरीद लिया है. कंपनी ने पिछले शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी. यह सौदा करीब 432 करोड़ रुपये का पड़ा. मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक इस सौदे के बाद इन गर्मियों में इमामी का शेयर आपकी पॉकेट गर्म रखकर आपको ठंडा-ठंडा कूल कूल अहसास कराएगा. बीएसई पर अभी यह 446.75 रुपये के भाव पर है.
CityGroup का भारतीय बैंकिंग कारोबार खरीदेगा Axis Bank, शेयरों में आज 3% से अधिक उछाल
मार्केट एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव
कोरोना महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन के चलते पिछले दो साल से गर्मियों में बिक्री पर असर पड़ा, जिससे ओवरऑल कैटेगरी ग्रोथ प्रभावित रही. हालांकि इस बार स्थिति बेहतर दिख रही है. भारत में 'घमौरियों पर लगाने वाले ठंडे पाउडर' (‘Prickly Heat and Cool Talc’) का कारोबार करीब 760 करोड़ रुपये का है जो कैलेंडर वर्ष 2016-2019 के बीच सालाना 12 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ा है जबकि इसकी तुलना में समान अवधि में 2500 करोड़ रुपये का टैलकम पाउडर का कारोबार महज 5 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ा.
डर्मीकूल प्रिक्ली हीट एंड कूल टैल्क कैटेगरी में तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड है और इसके अधिग्रहण के बाद इस कैटेगरी में इमामी 45 फीसदी की कंबाइंड हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी कंपनी हो जाएगी. इस बाजार में सबसे ज्यादा 34 फीसदी मार्केट शेयर नायसिल का है, जबकि इमामी का नवरत्न कूल दूसरा सबसे बड्रा ब्रांड है. डर्मीकूल प्रिक्ली हीट प्रोडक्ट है जबकि नवरत्न कूलिंग टैल्कम है और दोनों ही कारोबार के डिस्ट्रीब्यूशन चैनल समान हैं.
1 April से बढ़ जाएगा आपकी जेब पर बोझ, जानिए कहां करना पड़ेगा अधिक खर्च, बजट 2019 की राहत वापस
540 रुपये का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इमामी के शेयर अभी सस्ते में मिल रहे हैं. प्रिक्ली हीट एंड कूल टैल्क में बेहतर ग्रोथ के आसार, टैल्कम पाउडर सेग्मेंट में बढ़ती हिस्सेदारी और डर्मीकूल के जियोग्राफिकल एक्सपैंशन के चलते इमामी को फायदा है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इमामी को बाई (Buy) रेटिंग दी है और 540 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. मंगलवार (29 मार्च को यह (431.75 रुपये) के भाव पर बंद हुआ था यानी इसके हिसाब से निवेशकों को करीब 25 फीसदी मुनाफा हासिल हो सकता है. वहीं ब्रोकरेज व इंवेस्टमेंट ग्रुप सीएलएसए (CLSA) ने इसकी आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 470 रुपये पर फिक्स किया है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)