/financial-express-hindi/media/post_banners/n0uD2y3MYKYQjZgplR0G.jpg)
EMS Limited: सरकार की एक्टिव पॉलिसीज के समर्थन से, डोमेस्टिक वाटर एंड वेस्टवाटर ट्रीटमेंट मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. (pixabay)
EMS IPO Open Today: वाटर एंड सीवरेज इन्फ्रा सॉल्यूशन कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) का आईपीओ आज 8 सितंबर को रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है. निवेशक इस आईपीओ में 12 सिंतबर 2023 तक बोली लगा सकते हैं. EMS IPO का साइज 321.24 करोड़ रुपये का है. इस आईपीओ के तहत 146.24 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर इश्यू किए जाएंगे. वहीं, मौजूदा प्रमोटर्स एवं शेयरहोल्डर्स 175 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की पेशकश करेंगे. कंपनी के इसके लिए प्राइस बैंड 200-211 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
पॉजिटिव स्ट्रेंथ
• इन-हाउस डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और एग्जीक्यूशन टीम
• इंडस्ट्री अनुभव के साथ मजबूत एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटीज
• WWSP या WSSP के कंस्ट्रक्शन और इंस्टालेशन में ट्रेडिशनल टेक्नोलॉजीज का उपयोग
• वर्ल्ड बैंक द्वारा फंडेड प्रोजेक्ट्स
• मजबूत ऑर्डर बुक
• मजबूत फाइनेंशियल पोजिशन द्वारा समर्थित स्केलेबल और एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल
• अनुभवी प्रमोटर और सीनियर मैनेजमेंट टीम
रिस्क और कंसर्न
• अनफेवरेबल गवर्नमेंट पॉलिसीज और रेगुलेशन
• न्यू टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट को अपनाने में मुश्किल
• HAM प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट करने में देरी
• वर्किंग कैपिटल इंटेसिव ऑपरेशन
• प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में कठिनाई
• बढ़ रही प्रतियोगिता
सब्सक्राइब करने की सलाह
ब्रोकरेज हाउदस च्वॉइस ब्रोकिंग ने EMS के आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि हायर प्राइस बैंड पर ईएमएस 10.9x (अपनी वित्त वर्ष 2023 की अर्निंग के लिए) के पी/ई मल्टीपल की डिमांड कर रहा है, जो पियर्स एवरेज से डिस्काउंट पर है. शहरीकरण में लगातार विस्तार के चलते वेस्टवाटर मैनेजमेंट, प्लानिंग और ट्रीटमेंट पर दबाव पड़ रहा है. सरकार की एक्टिव पॉलिसीज के समर्थन से, डोमेस्टिक वाटर एंड वेस्टवाटर ट्रीटमेंट मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और मिड टर्म में इसका आउटलुक मजबूत है. सीवेज ट्रीटमेंट सेगमेंट पर मजबूत फोकस के साथ, ईएमएस बाजार विस्तार से लाभ उठाने के लिए सही स्थिति में है. इसकी मजबूत ऑर्डर बुक और प्रॉफिटेबिलिटी, मजबूत बैलेंस शीट और डिमांड में छूट वाला वैल्यूएशन इस इश्यू को आकर्षक बनाता है.
लॉट साइज डिटेल
EMS IPO के लिए कंपनी ने 70 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया है. अपर प्राइस बैंड से देखा जाए तो इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए कम से कम 14,770 रुपये की जरूरत होगी. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. यानी अधिकतम 192010 रुपये निवेश किया जा सकता है. इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर तक पूरा हो सकता है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 21 सितंबर को होने की संभावना है.
किसके लिए कितना रिजर्व
इस आईपीओ के तहत कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है तो रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)