scorecardresearch

EMS Listing: ईएमएस के शेयर ने टूट रहे बाजार में भी कराई कमाई, लिस्टिंग पर दिया 33% रिटर्न, क्या कर लें प्रॉफिट बुक?

Listing Day Strategy in EMS: ईएमएस लिमिटेड के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 76 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू का साइज 321.24 करोड़ रुपये था.

Listing Day Strategy in EMS: ईएमएस लिमिटेड के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 76 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू का साइज 321.24 करोड़ रुपये था.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Listing

EMS Stock Price: सीवेज ट्रीटमेंट सेगमेंट पर मजबूत फोकस के साथ, ईएमएस बाजार विस्तार से लाभ उठाने के लिए सही स्थिति में है. (pixabay)

EMS Listing Today: वाटर एंड सीवरेज इन्फ्रा सॉल्यूशन कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) का स्टॉक आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया. स्टॉक की एंट्री मजबूत रही और यह बीएसई पर 281.55 रुपये पर लिस्ट हुआ. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 211 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर स्टॉक ने निवेशकों को 33 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. प्रति शेयर निवेशकों को 70.55 रुपये का फायदा हुआ है. EMS IPO का साइज 321.24 करोड़ रुपये था. सवाल उठता है कि गिर रहे बाजार में भी भारी भरकम मुनाफा देने वाले इस शेयर को बेच दें या इसमें बने रहें.

निवेशकों ने दिया था जबरदस्त रिस्पांस

EMS IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 76 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ के तहत कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व रखा था और यह हिस्सा करीब 150 गुना भर गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्‍वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 84.39 गुना भरा. जबकि रिटेल इन्‍वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व रखा गया था और यह 30.55 गुना भरा.

Advertisment

Sai Silks IPO: आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग, बेहतर है वैल्युएशन, 222 रुपये के शेयर पर इन वजहों से लगा सकते हैं दांव

पॉजिटिव स्‍ट्रेंथ

• इन-हाउस डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और एग्‍जीक्‍यूशन टीम
• इंडस्‍ट्री अनुभव के साथ मजबूत एग्‍जीक्‍यूशन कैपेबिलिटीज
• WWSP या WSSP के कंस्‍ट्रक्‍शन और इंस्‍टालेशन में ट्रेडिशनल टेक्‍नोलॉजीज का उपयोग
• वर्ल्‍ड बैंक द्वारा फंडेड प्रोजेक्‍ट्स
• मजबूत ऑर्डर बुक
• मजबूत फाइनेंशियल पोजिशन द्वारा समर्थित स्केलेबल और एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल
• अनुभवी प्रमोटर और सीनियर मैनेजमेंट टीम

रिस्‍क और कंसर्न

• अनफेवरेबल गवर्नमेंट पॉलिसीज और रेगुलेशन
• न्‍यू टेक्‍नोलॉजिकल एडवांसमेंट को अपनाने में मुश्किल
• HAM प्रोजेक्‍ट को एग्‍जीक्‍यूट करने में देरी
• वर्किंग कैपिटल इंटेसिव ऑपरेशन
• प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में कठिनाई
• बढ़ रही प्रतियोगिता

Stock Tips: बाजार में लगाएं 1 लाख रुपये, 30 दिनों में मिल सकता है 19000 रुपये का फायदा

शेयर में आगे भी क्यों आ सकती है ग्रोथ

ब्रोकरेज हाउदस च्वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि हायर प्राइस बैंड पर ईएमएस 10.9x (अपनी वित्त वर्ष 2023 की अर्निंग के लिए) के पी/ई मल्टीपल की डिमांड कर रहा है, जो पियर्स एवरेज से डिस्काउंट पर है. शहरीकरण में लगातार विस्तार के चलते वेस्टवाटर मैनेजमेंट, प्लानिंग और ट्रीटमेंट पर दबाव पड़ रहा है. सरकार की एक्टिव पॉलिसीज के समर्थन से, डोमेस्टिक वाटर एंड वेस्टवाटर ट्रीटमेंट मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और मिड टर्म में इसका आउटलुक मजबूत है. सीवेज ट्रीटमेंट सेगमेंट पर मजबूत फोकस के साथ, ईएमएस बाजार विस्तार से लाभ उठाने के लिए सही स्थिति में है. इसकी मजबूत ऑर्डर बुक और प्रॉफिटेबिलिटी, मजबूत बैलेंस शीट और डिमांड में छूट वाला वैल्यूएशन इसे आकर्षक बनाता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Ipo