scorecardresearch

eMudhra IPO: आखिरी दिन 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, किस कैटेगरी में कितना मिला रिस्पॉन्स, चेक डिटेल

eMudhra IPO: NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 412.79 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 1,13,64,784 शेयरों के मुकाबले 3,09,02,516 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

eMudhra IPO: NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 412.79 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 1,13,64,784 शेयरों के मुकाबले 3,09,02,516 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
eMudhra IPO

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर eMudhra के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

eMudhra IPO: डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर eMudhra के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आज, मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यह इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 412.79 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 1,13,64,784 शेयरों के मुकाबले 3,09,02,516 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. आइए जानते हैं कि इस आईपीओ के तहत अलग-अलग कैटेगरी को कितना सब्सक्रिप्शन मिला है.

BOB फाइनेंशियल और HPCL का खास क्रेडिट कार्ड लॉन्च, ग्रॉसरी और पेट्रोल पंप में इस्तेमाल पर मिलेंगे कई फायदे

किस कैटेगरी में कितना मिला रिस्पॉन्स

Advertisment

eMudhra के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 4.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) की कैटेगरी को 2.61 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को 1.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए. इसके अलावा, प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 98.35 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की गई. इस आईपीओ के लिए 243-256 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था. गुरुवार को ईमुद्रा लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 124 करोड़ रुपये जुटाए.

फंड का कहां होगा इस्तेमाल

आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और इक्विपमेंट खरीदने के लिए करेगी. इसके अलावा डाटा सेंटर बनाने, प्रोडक्ट डेवलप करने में भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

SIP: करोड़पति बनाने वाली 6 म्यूचुअल फंड स्कीम, 5000 रु मंथली निवेश से मिला 1.25 करोड़ तक का फंड

कंपनी के बारे में

वित्त वर्ष 2021 में डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मार्केट स्पेस में 37.9 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ ईमुद्रा भारत में सबसे बड़ी लाइसेंस सर्टिफाइंग अथॉरिटी है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 36.5 फीसदी थी. कंपनी अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने वाले इंडिविजुअल्स और ऑर्गनाइजेशन को डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉल्यूशन प्रदान करने के बिजनेस में है.

(इनपुट-पीटीआई)

Ipos Ipo