scorecardresearch

eMudhra share allotment: डीमैट अकाउंट में आने वाले हैं शेयर, आपको मिले या नहीं? ऐसे करें चेक

मंगलवार 24 मई को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन eMudhra का इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी को शेयर 1 जून को बाजार में लिस्ट होने वाला है.

मंगलवार 24 मई को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन eMudhra का इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी को शेयर 1 जून को बाजार में लिस्ट होने वाला है.

author-image
FE Online
New Update
eMudhra share allotment: डीमैट अकाउंट में आने वाले हैं शेयर, आपको मिले या नहीं? ऐसे करें चेक

eMudhra के IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 27 मई को फाइनल हो सकता है. (File))

eMudhra share allotment status: डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर eMudhra के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. IPO में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को 27 मई को शेयर अलॉट हो सकते हैं. 31 मईर तक उनके डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे. वहीं 1 जून 2022 को कंपनी का स्टॉक लिस्ट हो सकता है. अगर आपने भी इस इश्यू में अच्छे रिटर्न की उम्मीद में पैसा लगाया है तो शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा. आप आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि आपको eMudhra के शेयर मिले या नहीं.

निवेशकों का अच्छा रिस्पांस

मंगलवार 24 मई को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन eMudhra का इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 412.79 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 1,13,64,784 शेयरों के मुकाबले 3,09,02,516 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 4.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) की कैटेगरी को 2.61 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को 1.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए. इसके अलावा, प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 98.35 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की गई. इस आईपीओ के लिए 243-256 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था. गुरुवार को ईमुद्रा लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 124 करोड़ रुपये जुटाए.

Advertisment

विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

विकल्प 2: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर

Link Intime India Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.

कंपनी के बारे में

वित्त वर्ष 2021 में डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मार्केट स्पेस में 37.9 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ ईमुद्रा भारत में सबसे बड़ी लाइसेंस सर्टिफाइंग अथॉरिटी है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 36.5 फीसदी थी. कंपनी अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने वाले इंडिविजुअल्स और ऑर्गनाइजेशन को डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉल्यूशन प्रदान करने के बिजनेस में है.

Stock Market Investments Retail Investors Ipo